June 17, 2024

आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंदों को मिलेगा भरपेट खाना

0

*प्रेस क्लब व अनपुरणा चेरिटेबल ने कुल्लू में चलाई मुहिम ***दानी सज्जनों से भी की दान करने की अपील

कुल्लू / 25 मार्च / नीना गौतम

कोरोना वायरस आपातकालीन स्थिति में जिला मुख्यालय कुल्लू में कोई भी असहाय, मजबूर व गरीब भुखा नहीं रहेगा। प्रेस क्लब कुल्लू व अनपुरणा चेरिटेबल संस्था ने मिलकर इसका इंतजाम कर दिया है। इसके अलावा रोजाना की तरह कुल्लू अस्पताल में पहुंचने बाले लोगों के लिए भी भोजन की पूरी व्यवस्था 24 घण्टे रहेगी।

जानकारी देते हुए प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम ने कहा कि इस आपात स्थिति में सभी होटल, ढाबे, रेस्तरां बंद है और अस्पताल हर दिन सैंकड़ों लोग मजबूरी में आते हैं लेकिन सबकुछ बंद होने के कारण उन्हें भुखा सोना पड़ेगा। लेकिन उन्हें घबराने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। ऐसे लोगों को अस्पताल में ही खाना उपलब्ध होगा। अस्पताल के साथ ही यह व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा जो भी अन्य लोग होंगें जो मजबूरी में यहां ठहरे हैं और खाने का
प्रबंध नहीं है उन तक भी खाना पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पहल के लिए जिला के प्रबुद्ध लोग दोनों संस्थाओं की मदद कर रहे हैं और राशन व सब्जी दान में दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस नेक कार्य में अनपुरणा संस्था के संयोजक विनीत सूद का सराहनीय योगदान व सहयोग रहा है और यह संस्था पहले से ही अस्पताल में लोगों को लंगर लगाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि खाना बनाती बार पूरे किचन को सेनिटाइज किया जा रहा है और उचित दूरी के अलावा सभी पहलुओं पर ध्यान रखा जा रहा है। खाना बांटती बार भी एक एक को उचित दूरी बनाकर ही बुलाया जा रहा है। उन्होंने अपील जारी की है कि इस आपातकालीन स्थिति में यदि जिला मुख्यालय
कुल्लू में कोई लोग लाचार असहाय हैं। जिनको बाजार में खाना नहीं मिल रहा है वे हमसे संपर्क कर सकते हैं।

प्रेस क्लब द्वारा चलाई मुहिम में आप भी शामिल हो जाएं। प्रेस क्लब द्वारा अनपुरणा चेरिटेबल अस्पताल को राशन आदि इकट्ठा किया जा रहा है और जरूरत मंदों को खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है। जो सहयोग करना चाहता है उसका भी स्वागत है। इसके लिए फोन नंबर जारी किए गए हैं जिसमें
94181-39947
93188-30498
94182-04390
9736075360
94187-20578
70189-63763
94183-35651
94589-90030 शामिल हैं।

बाक्स
जिन लोगों ने अभी तक सहायता सहायता व सहयोग किया डॉक्टर ओम पाल, फुचोंग डोलमा, राकेश बोध, वनिता जेष्टा, दमन सौंधी, रोहित पूरी आदि शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *