June 16, 2024

पीएमजीकेएवाई के अन्नापूर्णा उत्सव में एसडीएम ने गांव डांगरा में लाभार्थियों को वितरित किया राशन

0

टोहाना / 19 अगस्त / न्यू सुपर भारत


  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत वीरवार को हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला के गांव डांगरा में उपमंडलाधीश गौरव अंतिल ने जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित कर अन्नपूर्णा उत्सव के रूप में मनाया।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक को खाने की समस्या का सामना न करना पड़े, इसको ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की गई, जिसमें एएवाई, बीपीएल व ओपीएच कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है। यह अनाज पूर्व में चल रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन कार्ड पर मिलने वाले तय कोटे के अतिरिक्त वितरित किया जा रहा है।


एसडीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पूरे हरियाणा में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा 18 व 19 अगस्त को अन्नपूर्णा उत्सव मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों व लाभार्थियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल व सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सुरजीत सिंह डांगरा, कुलदीप डांगरा, मार्किटिंग सोसाइटी वाइस चेयरमैन बलराज सिंह, रत्न सिंह बुड़ानिया, सुरेंद्र बुड़ानिया, कुलदीप भडिय़ा, धूप सिंह भडिय़ा, प्रताप सिंह बुड़ानिया, ईश्वर सिंह बुड़ानिया, डिपो होल्डर महेंद्र बुड़ानिया, गुरमीत डांगरा, सुभाष मूंड, जयबीर जांगड़ा, अनिल जांगड़ा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *