May 18, 2024

HPBOSE 12th Result 2024 : HP बोर्ड ने किया 12वीं का रिजल्ट घोषित

0

शिमला / 29 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश धर्मशाला स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPSEB) ने आज 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए। नतीजे घोषित करने के लिए रविवार को कर्मचारियों को भी दफ्तर बुलाया गया था। 12वीं कक्षा का परिणाम 73.76 % रहा।

HPSE‌‌B की ओर से दोपहर करीब तीन बजे रिजल्ट घोषित किया गया। तीन संकाय में 41 टॉपर हैं। इसमें 30 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं। यह पहली बार है कि हिमाचल प्रदेश ने परीक्षा के 25 दिन बाद ही नतीजे घोषित कर दिए हैं। आपको बता दें कि पिछले साल हिमाचल बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम 79.04% रहा था। इस बार जारी नतीजों में टॉपरों में सरकारी स्कूल के 10 और निजी स्कूल के 31 विद्यार्थी हैं।

आपको बता दें कि धर्मशाला शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए राज्य भर में 2258 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। विज्ञान संकाय में 98.80 फीसदी अंक हासिल कर कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने 12वीं में टॉप किया है। दोनों ने 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं। रिजल्ट जारी होने के साथ ही बोर्ड की साइट भी ठप पड़ गई है। 13,276 की कंपार्टमेंट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *