May 24, 2024

सफाई कर्मियों को पी.पी.किट और आयुष्मान कार्ड किए वितरित

0

सोलन / 14 मार्च / न्यू सुपर भारत

वंचित वर्गों के लिए आरम्भ किए गए आऊटरीच कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोज़गार आधारित जनकल्याण राष्ट्रीय पोर्टल (पी.एम. सूरज) के शुभारम्भ समारोह का वर्चुअल माध्यम से प्रसारण गत दिवस यहां उपायुक्त कार्यालय में किया गया, जिसमें लगभग 50 लाभार्थियों ने भाग लिया।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव उपस्थित थे।
अजय कुमार यादव ने कहा कि पी.एम. सूरज पोर्टल का उद्देश्य कमज़ोर वर्गों के लोगों को बैकों द्वारा ब्याज दरों पर छूट प्रदान कर ऋण उपलब्ध करवाना है।

कार्यक्रम के दौरान नगर निगम सोलन तथा नगर परिषद बद्दी के 20 सफाई कर्मियों को पी.पी.टी. किट प्रदान की गई। 09 सफाई कर्मियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए तथा अनुसूचित जाति, जनजाति से सम्बन्धित 02 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए।इस अवसर पर नगर निगम की आयुक्त एक्ता कापटा, ज़िला राजस्व अधिकारी नीरजा शर्मा, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी गावा सिंह नेगी, केन्द्रीय नोडल अधिकारी रविन्द्र गौड सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *