May 24, 2024

आईटीआई भरमौर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0

भरमौर / (चंबा) 4 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ////

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जनजातीय उप मंडल भरमौर  के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में आज  मिशन 414 के तहत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सह‌भागिता कार्यक्रम  (स्वीप) के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 

कार्यक्रम में नायब तहसीलदार निर्वाचन

सुनील शर्मा ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों को सशक्त लोकतंत्र में मतदान के महत्व  की जानकारी प्रदान करने के साथ   वोटर    हेल्पलाइन एप के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की । इस दौरान मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू किए गए हस्ताक्षर अभियान के तहत शपथ का आयोजन भी किया गया । कार्यक्रम में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के 18 से19 वर्ष की आयु के 12 भावी  मतदाताओं के वोट भी बनाए गए। 

सुनील शर्मा   ने बताया कि  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भरमौर के तहत आगे भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का लगातार आयोजन सुनिश्चित बनाया जाएगा  ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जागरूक किया जा सके । इस अवसर पर निर्वाचन विभाग से रवि कुमार, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से सुमन कुमार ,कृष्ण चंद  उपस्थित रहे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *