May 18, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को समाजसेवा के रूप में मनाना सराहनीय प्रयास: चेयरमैन सुभाष बराला

0

टोहाना / 17 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने कहा कि पूरी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 73वें जन्मदिवस के अवसर पर उनके चाहने वालों द्वारा उनकी लंबी आयु व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की जा रही है। रविवार को भाजपा युवा मोर्चा व रक्त वाहिनी इण्डिया की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज टोहाना के मानव सेवा संगम व जगदम्बे ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

   चेयरमैन सुभाष बराला ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित रक्त दान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को समाजसेवा के रूप में मनाना बहुत ही सराहनीय प्रयास है। रक्तदान सबसे पुनित कार्य है। रक्तदान करने से हम खुद को स्वस्थ रखने के साथ दूसरों की जिंदगियों को भी बचा सकते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान कि समाज भलाई के लिए समय समय पर रक्तदान अवश्य करते रहें तथा दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक महात्मा गांधी जयंती तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा कार्य किए जाएंगे।

चेयरमैन श्री बराला ने यहां उपस्थित रक्तदाताओं, भाजपा युवा मोर्चा व रक्त वाहिनी इण्डिया के सभी सदस्यों के साथ मिलकर केक काटकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाया तथा उनकी दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की। इस मौका पर मानव सेवा संगम के प्रधान सतपाल नन्हेड़ी, जगदम्बे ब्लड बैंक व रक्त वाहिनी इण्डिया के संस्थापक डा. आईजे अग्रवाल ने चेयरमैन सुभाष बराला व रक्तदाताओं का स्वागत किया।

इस अवसर पर नगर परिषद चेयरमैन नरेश बंसल, डॉ शिव सचदेवा, जिला महामंत्री मंत्री रिंकू मान, शहरी मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बंटू, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रवीण गिल, महामंत्री रमन मडिया, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सैनी, भाजपा युवा मोर्चा टोहाना अध्यक्ष सनी मेहता, महामंत्री सुरेंद्र सैनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी मेहता, पूर्व अध्यक्ष अनीता मेहता, पूर्व पार्षद रविंद्र मेहता, विनोद बंसल, वेद जांगड़ा, पार्षद जगमेल कटारिया, पार्षद प्रतिनिधि रमेश मेहता, ईश्वर फोजी, साहब राम, ओंकार गर्ग, जयदीप बराला, जिले सिंह बराला, प्रदीप कुमार सैन, अमित शर्मा, सिमरनजीत, सुभाष मुंड, मनीष शर्मा, विक्रम कल्याण, फतेह सिंह, सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *