May 18, 2024

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने किया विद्यार्थियों के शैक्षणिक भ्रमण दल को झंडी दिखाकर रवाना

0

फतेहाबाद / 15 सितंबर / न्यू सुपर भारत

शिक्षा विभाग हरियाणा, पंचकूला के सौजन्य से राजकीय विद्यालयों के 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण रवाना हुआ। इस विशेष भ्रमण को लघु सचिवालय द्वितीय फेज से अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी तथा जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने संयुक्त रूप से झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के 100 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे जिसमें 50 छात्र तथा 50 छात्रायें हैं। इनके साथ 10 अध्यापकों का भी चयन किया गया है जो विद्यार्थियों के लिए एस्कॉर्ट का कार्य करेंगे। इस भ्रमण में होने वाले खर्चे का वहन शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा। भ्रमण के दौरान अमृतसर, अटारी बॉर्डर, साइंस सिटी कपूरथला तथा कुरुक्षेत्र के स्थल दिखाए जाएंगे।

जिला अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों में विज्ञान को करीब से जानने का मौका मिलता है। जिला शिक्षा अधिकारी दयांनद सिहाग ने कहा कि इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को ऐतिहासिक व दार्शनिक स्थलों का भ्रमण करवाने के साथ -साथ उनमें आपसी सहयोग की भावना उत्पन्न करना, समय की प्रतिबद्धता पैदा करना है। जिला विज्ञान विशेषज्ञ मुकेश कुमार ने बताया कि इस भ्रमण से विद्यार्थी विज्ञान के कॉन्सेप्ट्स को बारीकी से समझ पाएंगे तथा इनका अपनी पढ़ाई के दौरान उचित इस्तेमाल कर पाएंगे। इस मौके पर जिला गणित विशेषज्ञ रमेश कुमार, विनोद, मनीष, निशा, मोनिका आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *