May 2, 2025

समरसता अभियान पैदल पर्यावरण कावड़ यात्रा 5वें दिन गांव काजलहेड़ी पहुंची

0

फतेहाबाद / 5 अगस्त / न्यू सुपर भारत

समरसता अभियान पैदल पर्यावरण कावड़ यात्रा के 5वें दिन राज्य सूचना आयुक्त जय सिंह बिश्रोई कावड़ यात्रा लेकर शिव मंदिर खरताना पुल से चलकर अपने गांव काजलहेड़ी पहुंचे। इस दौरान गांव में उत्साह का माहौल नजर आया और ग्रामीण शिवालय शिव मंदिर धूणे (धूणा) भव्य स्वागत किया तथा शिवालय में शिव का प्रिय वृक्ष बेलगिरी का पौधारोपण किया गया। इसके उपरांत मौनव्रत पैदल पर्यावरण कावड़ यात्रा शिवालय, कुम्हारिया पहुंची तथा हर गांव में जगह-जगह राज्य सूचना आयुक्त जय सिंह बिश्रोई का जोरदार स्वागत किया गया।

समरसता अभियान अभियान के अध्यक्ष राजेंद्र गोदारा ने कहा कि अगर पेड़ पौधे जितने भी ज्यादा होंगे उतनी ज्यादा बारिश आएगी स्वच्छ हवा में सांस ले सकते हैं। हवा को साफ-सुथरा रखने में पेड़-पौधों का विशेष महत्व है, इसलिए नागरिक ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए। नागरिक इस अभियान बढ़ चढक़र भाग लें। इस अवसर पर उनके साथ प्रवक्ता कृष्ण, प्रधान जगतपाल गोदारा, भूप सिंह फौजी, पूर्व सरपंच रामनिवास गोदारा, विष्णु मोटू, लाल सिंह नंबरदार, सुशील भाटोल, प्रदीप, डॉ. देवी लाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *