June 17, 2024

जिला से आईएचबीटी पालमपुर में जांच के लिए भेजे गए 199 सैंपल

0

हमीरपुर / 19 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़  

उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा ने बताया कि जिला में कोविड-19 संक्रमित मामलों की कुल संख्या यथावत 141 बनी हुई है। 18 जून को जिला में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है जो कि जिला हमीरपुर के लिए राहत भरी सूचना है।     

उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में कोविड-19 संक्रमित कुल 141 मामले हैं जिसमें से 109  लोग स्वस्थ होकर घरों को भेज दिए गए हैं, एक की मृत्यु हो चुकी है। जिला में अब कोविड-19 के केवल  31 सक्रिय मामले रह गए हैं। इस समय 28 कोरोना संक्रमित मरीज कोविड-19 समर्पित संस्थान डीसीसीसी एनआईटी हमीरपुर में तथा 3 मरीज कोविड-19 समर्पित स्वास्थ्य केन्द्र भोटा में दाखिल हैं।       

उन्होंने बताया कि गत दिवस 18 जून को जिला में कुल 199 सैंपल लिए गए जो 19 जून को आईएचबीटी पालमपुर जांच हेतु भेज दिए गए हैं। इनमें से डीसीसीसी एनआईटी हमीरपुर से इंसक्लुसिव/ फॉलो अप सैंपल 1, विकास खंड भोरंज से 38, टौणी देवी से 15, सुजानपुर से 39, नादौन से 40, बड़सर से 34, गलोड़ से 26 तथा डा0 आरकेएमसी हमीरपुर से 6 सैंपल लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *