June 16, 2024

जिले का संगठन मजबूत और आगामी चुनावों में हर चुनोती के लिए तैयार: बलदेव शर्मा

0

हमीरपुर / 22 जुलाई / न्यू सुपर भारत

शुक्रवार को हमीरपुर के परिधिगृह में जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा की अध्यक्षता में जिला भाजपा की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। हिमाचल प्रदेश सरकार में खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त बैठक में हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर एवं भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी भी उपस्थित रहीं।

बैठक की शुरुआत में कुछ दिन पहले हुए प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन एवं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता राकेश बबली के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।बैठक में श्रीमती द्रोपदी मुर्मू को देश का राष्ट्रपति बनने पर प्रस्ताव पारित कर बधाई दी गयी। पार्टी जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा ने इस अवसर पर सबका मुंह मीठा करवाया।

बलदेव शर्मा ने शॉल टोपी भेंट करके बैठक में विशेष रूप से उपस्थित हुए प्रदेश सरकार के मंत्री राजेंद्र गर्ग को सम्मानित किया । बैठक को संबोधित करते हुए बलदेव शर्मा ने कहा कि जिला का संगठन मजबूत है और आने वाले चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी हमीरपुर जिला के संगठन को जो भी जिम्मेवारी पार्टी की तरफ से दी गई है

उसे बखूबी निभाया गया है और आने वाले समय में भी हमीरपुर का संगठन बढ़िया काम करके दिखाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि जिला के पांचो मंडलों में पार्टी द्वारा तय की गई संपूर्ण संरचना मेहनत और लगन से काम कर रही है।

बैठक में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी नरेंद्र अत्री जिला महामंत्री अभय वीर लवली जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा जिला कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश चोपड़ा कौशल विकास निगम के चेयरमैन नवीन शर्मा जिला परिषद के चेयरमैन बबली देवी कैप्टन रंजीत सिंह बीना शर्मा राज कुमारी उषा बिड़ला सुषमा ठाकुर प्यारेलाल शर्मा देवराज शर्मा अनिल कौशल सुभाष बन्याल विनोद ठाकुर रघुवीर सिंह कुलदीप ठाकुर रमेश शर्मा देशराज शर्मा विक्रम राणा अनिल परमार विशाल पठानिया चमन ठाकुर अनीश ठाकुर संजीव रिंटू अजय रिंटू वीरेंद्र ठाकुर आदर्श कांत हरदयाल सिंह अनिल शर्मा राजेश शर्मा प्यार चंद अर्जुन राणा पुरुषोत्तम ठाकुर यशवीर पटियाल पवन शर्मा प्रेम सिंह भदौरिया कमलेश परमार होशियार सिंह ध्यानचंद विकास शर्मा इत्यादि सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *