June 17, 2024

गोविंद ठाकुर ने ब्राण में प्रवासी मजदूरों को वितरित किया राशन

0

कुल्लू / 31 मार्च / एन एस बी न्यूज़     

वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मंगलवार को जिला के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर आवश्यक वस्तुओं, फल व सब्जियों तथा दवाईयों इत्यादि की उपलब्धता का ब्यौरा प्राप्त किया। ब्राण में उन्होंने बिहार के 25 प्रवासी मजदूरों को एक-एक माह का राशन वितरित किया। दौरे के दौरान वह जगह-जगह पर लोगों से मिले और प्रवासी मजदूरों की जानकारी प्राप्त करते नजर आएं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर प्रदेश के विभिन्न भागों में लाॅक डाउन के कारण फंसे प्रवासी मजदूरों के हितों की रक्षा सुनिश्चित बनाने को लेकर गंभीर हैं और इस संबंध में समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं। प्रशासनिक अमला इस कार्य को अंजाम देने में जुटा है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला के लोग काफी संवेदनशील हैं और गांवों में पंचायती राज प्रतिनिधियों के माध्यम से ऐसे प्रवासी लोगों को अपने स्तर पर भी भोजन इत्यादि की व्यवस्था कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला में कोई एक व्यक्ति जो बाहर से मजदूरी करने यहां आया है, भूखा नहीं रहना चाहिए। जिला प्रशासन के अधिकारी इस कार्य में दिन-रात जुटे हैं और जो जरूरतमंद जहां मिलता है, वहीं पर उसे राशन प्रदान किया जा रहा है।

दवाईयों की उपलब्धता की भी ली जानकारी
वन मंत्री ने मनाली से बजौरा के बीच अनेक स्थानों पर दवा विक्रेताओं से दवाईयों की उपलब्धता की स्थिति को भी जाना। उन्होंने कहा कि दवाईयों की बहरहाल कोई कमी नहीं है। अस्पतालों में भी दवाईयों का जायजा लिया। उन्होंने इस संबंध में कुल्लू में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से क्वारेन्टीन पर रखे लोगों की जानकारी प्राप्त की और साथ ही दवाईयों के उपलब्धता की भी विस्तृत जानकारी हासिल की।

बेसहारा कुत्तों के लिए भोजन देने की अपील गोविंद ठाकुर ने बड़ी मात्रा में अपने घर में बनाई गई रोटियां मनाली, पतली कूहल, भुंतर व बजौरा स्थानों पर बेसहारा कुत्तों को खिलाई। उन्होंने कहा कि लोग कफ्र्यू के चलते अपने घरों में हैं और ऐसे में बेसहारा कुत्तों के लिए भोजन नहीं मिल रहा है। उन्होंने लोगों से भी इन कुत्तों के लिए घर से कुछ न कुछ भोजन प्रदान करने की अपील की ताकि ये कुत्ते भूख के चलते हिंसक न  बन जाएं जिससे लोगों को किसी प्रकार का खतरा उत्पन्न न हो।

गौ सदनों के लिए घास उपलब्ध करवाने पर किया आभार व्यक्त
गोविंद ठाकुर ने रांगड़ी गौ सदन को पुरानी मनाली, शलीन, ब्रोड, पारशा, सियाल तथा नसोगी गांवों के लोगों द्वारा 10 गाड़ियां घास की दान करने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया है। इसी प्रकार, उन्होंने कटराई गौ सदन के लिए पनगां, रियाड़ा और कटराईं के लोगों द्वारा आठ घास के वाहन प्रदान करने के पुनीत कार्य के लिए लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे दौर में गौवंश को बचाने के लिए आवश्यक है कि लोग आगे आकर अपना योगदान करें।

गोविंद ठाकुर ने बड़ी मात्रा में अपने घर में बनाई गई रोटियां मनाली, पतली कूहल, भुंतर व बजौरा स्थानों पर बेसहारा कुत्तों को खिलाई। उन्होंने कहा कि लोग कफ्र्यू के चलते अपने घरों में हैं और ऐसे में बेसहारा कुत्तों के लिए भोजन नहीं मिल रहा है। उन्होंने लोगों से भी इन कुत्तों के लिए घर से कुछ न कुछ भोजन प्रदान करने की अपील की ताकि ये कुत्ते भूख के चलते हिंसक न  बन जाएं जिससे लोगों को किसी प्रकार का खतरा उत्पन्न न हो।

गौ सदनों के लिए घास उपलब्ध करवाने पर किया आभार व्यक्त
गोविंद ठाकुर ने रांगड़ी गौ सदन को पुरानी मनाली, शलीन, ब्रोड, पारशा, सियाल तथा नसोगी गांवों के लोगों द्वारा 10 गाड़ियां घास की दान करने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया है। इसी प्रकार, उन्होंने कटराई गौ सदन के लिए पनगां, रियाड़ा और कटराईं के लोगों द्वारा आठ घास के वाहन प्रदान करने के पुनीत कार्य के लिए लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे दौर में गौवंश को बचाने के लिए आवश्यक है कि लोग आगे आकर अपना योगदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *