राजकीय महिला महाविद्यालय, शहजादपुर का लक्ष्य छात्राओं का सर्वांगीण विकास – प्राचार्य सतपाल गिरोत्रा

शहजादपुर / 24 अगस्त / न्यू सुपर भारत
गांव बड़ागढ़ में स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय शहजादपुर (अम्बाला) में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया चल रही है। 2018 से अस्तित्व में आए इस महाविद्यालय के विज्ञान, वाणिज्य तथा कला संकाय में इस समय 583 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। गौरतलब है कि वर्तमान सत्र में महाविद्यालय में बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीकॉम सी ए वी तथा बी ए कंप्यूटर साइंस के नये कोर्स भी शुरू हो चुके हैं।
इन नये कोर्सिस की मांग भी लम्बे अरसे से इलाके के लोगों द्वारा की जा रही थी। आट्र्स के सभी विषयों यथा – इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित, पंजाबी, संस्कृत, भूगोल के साथ-साथ मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, कंप्यूटर साइंस तथा समाजशास्त्र विषय भी महाविद्यालय में पढाये जा रहे हैं जो इस क्षेत्र के किसी भी महाविद्यालय में उपलब्ध नहीं हैं।