June 17, 2024

डीएसपी अनिल कुमार ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के जल्द स्वस्थ होने की कामना

0

नारायणगढ़ / 26 अगस्त / न्यू सुपर भारत

  नारायणगढ़ के डीएसपी अनिल कुमार (पारवाला) ने वीरवार को माणकटबरा गुरुद्वारा साहिब में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज जो पीजीआई में एडमिट है उनके स्वास्थ्य को लेकर सुखमनी साहिब का पाठ करवाया। इस मौके बंटी आहलूवालिया, मदन धीमान, अरुण कुमार, सुखविंदर सिंह, करनैल सिंह, रमेश कुमार, मलतान सिंह इत्यादि मौजूद रहे।


      डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि गृह मंत्री अनिल विज के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो, इसके लिए आज गुरुद्वारा साहिब में पाठ करवाया और गृह मंत्री अनिल विज के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। डीएसपी अनिल कुमार ने गुरूद्वारा साहब में माथा टेकने के बाद बताया कि स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज के जल्द स्वस्थ होने की आज कामना की।

मंत्री अनिल विज इंसाफ की मूर्ति है। इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पंचकूला जिला में स्थित माणकटबरा गुरुद्वारा साहिब की बहुत मान्यता है। यहां पर गुरु गोबिंद सिंह रुके थे और क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ आसपास से बड़ी संख्या में श्रद्धालू गुरु के द्वार आते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *