लघु सचिवालय परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए प्रथम रिहर्सल का आयोजन

टोहाना / 21 जनवरी / न्यू सुपर भारत
गणतंत्र दिवस के उपमंडल स्तरीय समारोह की तैयारियां आरंभ हो चुकी है। नायब तहसीलदार रमेश कुमार कि देखरेख में शनिवार को लघु सचिवालय परिसर में प्रथम रिहर्सल का आयोजन किया गया। रिहर्सल में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट, डम्बल, पीटी, लेजियम सहित सांस्कृतिक विविधता पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नायब तहसीलदार रमेश कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है। ऐसे में सभी प्रस्तुतियां राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप होनी चाहिए। उपमंडल स्तरीय समारोह को भव्य ढंग से मनाने के लिए रिहर्सल का अवलोकन कर उन्होंने ने संबंधित कार्यक्रमों के इंचार्जों एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यातिथि ध्वजारोहण कर परेड व मार्च पास्ट की सलामी लेंगे और उपस्थितजन को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित झांकियां भी प्रस्तुत की जायेगी। खंड शिक्षा अधिकारी रघुवीर नैन ने बताया कि समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत प्रोत संस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की जायगी।
इस दौरान , डीपीई बलवान सिंह, भजन लाल कंबोज, अध्यापिका नीलम, सरोज, हरीश कुमार व साधुराम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। बॉक्स एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने युवा अग्रवाल समाज संस्था द्वारा आयोजित सदस्य गुलशन गोयल की याद में उनके जन्मदिन के अवसर पर हिसार रोड़ स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर रक्तदान शिविर में शिरकत कर पुष्प अर्पित किए। संस्था द्वारा यह शिविर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को समर्पित किया गया। उन्होंने ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आने के साथ साथ दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए।
क्योंकि मनुष्य द्वारा किया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद व्यक्ति को जीवनदान दे सकता है। जहां कुछ लोग जागरूकता के अभाव में रक्तदान करने से कतराते है, वहीं कुछ लोग रक्तदान को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा बना चुके है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन कर लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना बहुत सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदान करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया।