June 17, 2024

गांव बिढ़ाईखेड़ा में आयोजित होने वाले मधुर मिलन समारोह की तैयारियां पूर्ण

0

टोहाना / 22 जनवरी / न्यू सुपर भारत

गांव बिढ़ाइेखेड़ा के कम्युनिटी सेंटर में 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित होने वाले मधुर मिलन समारोह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला शिरकत करेंगे। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली व उपायुक्त जगदीश शर्मा ने कार्यक्रम स्थल पर समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया और संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  गांव बिढ़ाईखेड़ा में आयोजित हो रहे मधुर मिलन समारोह में आने वाले नागरिकों के लिए भोजन व जलपान की व्यवस्था की गई है।

कैबिनेट मंत्री व उपायुक्त ने समारोह स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। समारोह में विभिन्न विभागों की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए जाएंगे। कार्यक्रम में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी और देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। प्रसिद्ध कलाकार सलमान अली द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह स्थल पर व्यापक सुरक्षा के प्रबंध किए गए है। मैदान को विभिन्न सेक्टरों में बांटा गया है। महिलाओं के बैठने के लिए अलग से सेक्टर बनाए गए है। कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली और उपायुक्त जगदीश शर्मा ने कार्यक्रम की तैयारियों में लगी हुई सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आवश्यक प्रबंधों को पूरा करने के निर्देश दिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *