June 17, 2024

सोशल मीडिया के जरिये शहीदों को किया नमन।

0

फतेहपुर / 23 मार्च / रीता ठाकुर

सोमवार को शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर राजपूत सर्बहित कल्याण सभा फ़तेहपुर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सोशल मीडिया के माध्यम से देश को आजादी दिलबाने में मुख्य भूमिका निभाने बाले भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव  के साथ -साथ देश की आन, बान शान पर अपना जीबन न्योशाबर करने बाले शहीदों को अपन -अपने तरीके से श्रदांजलि देते हुए नमन किया।

बता दें राजपूत सभा फ़तेहपुर हर बर्ष 23 मार्च को कार्यक्रम करती शहीदी दिव्स मनाती आई है लेकिन बार कोरोना बायरस के बढ़ते प्रभाब के चलते पहले ही कार्यक्रम को रद्द कर दिया था। सभा चेयरमैन राघब पठानिया, प्रधान नरेंद्र मनकोटिया, पूर्ब प्रधान जगदेब पठानिया, भूरी सिंह, जोगिंदर गुलेरिया, बलजीत राणा, रणबीर सलारिया, तारा सिंह समियाल सहित अन्य ने अपने-अपने तरीके से शहीदों को नमन करते हुए लोगों से अपील की कि वो लॉकडाऊन का पालन करते हुए अपनी ब अपनो की सुरक्षा के प्रति सचेत रहे । उन्होंने कहा कोरोना को हराना है लॉक डाऊन को सफ़ल बनाना होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *