June 16, 2024

मुख्य सचिव ने बैठक लेकर स्वच्छ भारत मिशन कार्यों की समीक्षा की

0

फतेहाबाद / 3 अगस्त / न्यू सुपर भारत

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी उपायुक्त को निर्देश दिये है। स्वच्छ भारत मिशन के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करें और हर सप्ताह इनकी समीक्षा करें। मुख्य सचिव वीरवार को स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत किए गए कार्यों की विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव ने ओडीएफ प्लस, ग्रे वाटर मैनेजमेंट, ठोस और तरल कचरा प्रबंधन कार्यों की समीक्षा करके इन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।

उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि जिला में स्वच्छ भारत मिशन के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांवों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस अपशिष्ट के प्रबंधन को लेकर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के कार्य किए जा रहे है, जिनमें गांवों से एकत्रित किए गए सूखे एवं गीले कूड़ा-करकट को अलग-अलग कर खाद बनाने में प्रयोग होगा। उपायुक्त ने सभी गांवों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण सुनिश्चित किए जाएँगे। गावों में ग्रे वाटर मैनेजमेंट के तहत काम किया जा रहा है। जिन्हें निर्धारित समय में पूरा किया जाएगा। विडियो कॉन्फ्रेंस में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलभूषण बंसल, डीएमसी संजय बिशनोई, कार्यकारी अभियंता जगदीप सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *