May 2, 2025

पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय वित्तीय साक्षरता क्विज का आयोजन

0

फतेहाबाद / 10 जुलाई / न्यू सुपर भारत

भारतीय रिजर्व बैंक के सौजन्य से पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फतेहाबाद में जिला स्तरीय वित्तीय साक्षरता क्विज का आयोजन किया गया। इसमें जिला फतेहाबाद के अंतर्गत आने वाले सभी तहसील की प्रथम आने वाले विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि अध्यक्षता प्राचार्य कुष्ण कुमार ने की। कार्यक्रम का संचालन एजीएम विनोद कुमार ने अपनी टीम की मदद से करवाया।
इस क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों से वित्तीय संबंधी रोचक प्रश्न पूछे गए।

इसमें पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गाजुवाला ने प्रथम स्थान, आरोही स्कूल, जल्लोपुर के विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान तथा पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फतेहाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह क्विज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शिक्षा विभाग के सामंजस्य से शुरू किया है जो तहसील स्तर से होते हुए जिला स्तर और फिर राज्य स्तर तक जारी रहेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने सभी विद्यार्थियों को अच्छे प्रदर्शन की हार्दिक बधाई दी। प्रथम स्थान पर आने वाली टीम 17 जुलाई को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आए विद्यार्थियों को 10000 रुपये, 7500 रुपये व 5000 रुपये तथा प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस विशेष अवसर पर जिला विज्ञान विशेषज्ञ मुकेश कुमार, दलबीर सिंह, विनोद कुमार, भगवान दास, नीतू डुडेजा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *