May 18, 2024

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरियाणा द्वारा जल्द की जाएगी आईटीआई में दाखिले की प्रक्रिया

0

फतेहाबाद / 29 मई / न्यू सुपर भारत

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के अधीन चल रहे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भोडिया खेड़ा के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य के सभी राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2023-24 के लिए दाखिला हेतू पंजीकरण विभागीय वेबसाइट www.itiharyana.gov.in पर शीघ्र ही शुरू की जानी है। आईटीआई में इच्छुक विद्यार्थी कुल 624 सीटों पर ट्रेड अनुसार दाखिला ले सकते हैं।  लड़कियों के लिए 90 रुपये तिमाही व लडक़ों के लिए 135 रुपये तिमाही फीस निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि दाखिला पंजीकरण हेतू संस्थान में निशुल्क सुविधा विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जाएगी।

विभिन्न व्यवसायों में दाखिले हेतू सीटों का विवरण-
व्यवसाय का नाम कोर्स अवधि    सीटों की संख्या योग्यता
कारपेंटर 1 वर्ष 48 8वीं पास
कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग अस्सिटेंट 1 वर्ष 72 10वीं पास
ड्रॉफ्समैंन सिविल 2 वर्ष 24 10वीं पास
डैऊस मैकिंग 1 वर्ष 20 8वीं पास
विद्युतकार 2 वर्ष 40 10वीं पास
फिटर 2 वर्ष 40 10वीं पास
मशीनिष्ट 2 वर्ष 20 10वीं पास
आर एंड एसी 2 वर्ष 48 10वीं पास
एमएएम 2 वर्ष 24 10वीं पास
एमसीईए 2 वर्ष 24 10वीं पास
मकैनिक डीजल इंजन 1 वर्ष 48 10वीं पास
पेंटर जनरल 2 वर्ष 20 10वीं पास
पलम्बर 1 वर्ष 48 8वीं पास
सिविंग टैक्नोलॉजी 1 वर्ष 40 8वीं पास
स्टेनोग्राफर हिन्दी 1 वर्ष 24 10वीं पास
टीपीईएस 2 वर्ष 24 10वीं पास
वैल्डर 1 वर्ष 40 8वीं पास
वायरमैंन 2 वर्ष 20 8वीं पास

दाखिला हेतू इन दस्तावेजों की होगी जरूरत:
परिवार पहचान पत्र, छात्र की ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर, शैक्षणिक योग्यता जैसे 10वीं, 12वीं व स्नातक के दस्तावेज, रिहायशी प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, पिता मृत्यु/अनाथ प्रमाण पत्र (यदि है तो), चरित्र प्रमाण-पत्र, गैप ईयर प्रमाण-पत्र (यदि है तो) केवल लडक़ों के लिए, स्कॉलरशिप के लिए बैंक खाता की प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी। दाखिला लेने के लिए आयु कम से कम 14 वर्ष होनी अनिवार्य है।

मूलभूत सुविधाएं:-
उन्होंने बताया कि राजकीय आईटीआई भोडिया खेड़ा, में प्रशिक्षित स्टाफ नियुक्त है। इसके अलावा 1000 रुपये की राशि की टूल किट की सुविधा (सभी छात्राओं व अनुसूचित जाति छात्र), संस्थान में सीसीटीवी की सुविधा, संस्थान में आने जाने के लिए बस पास की सुविधा (लड़कियों के लिए फ्री), लाइब्रेरी में बुक/न्यूज पेपर की सुविधा, सभी व्यवसायों की लैब संपूर्ण हवादार व स्वच्छ, प्लेंसमेंट/रोजगार के लिए समय-समय पर अप्रेंटिसशिप/

रोजगार मेले का आयोजन, फतेहाबाद जिले में सभी सरकारी विभागों में अप्रेंटिसशिप लगाने की सुविधा, सभी व्यवसायों के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृति की सुविधा, पासपोर्ट बनवाने के लिए 1500 रुपये की सहयोग राशि की सुविधा, इंजिनियरिंग व्यवसाय में दाखिला लेने पर लड़कियों को 500 रुपये प्रतिमाह स्टाइफंड की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।

विशेष सुविधा:-
प्राचार्य रमेश कुमार ने बताया कि 10वीं कक्षा के बाद 2 वर्षीय आईटीआई कोर्स करने पर हरियाणा बोर्ड से 12वीं कक्षा समकक्ष प्रमाण-पत्र मिलेगा, 10वीं कक्षा के बाद 1 वर्षीय आईटीआई कोर्स व एक वर्ष अप्रेंटिसशिप करने पर हरियाणा बोर्ड से 12वीं कक्षा समकक्ष प्रमाण-पत्र मिलेगा, इसके लिए छात्र को हिन्दी व अंग्रेजी विषय में से कोई एक विषय का पेपर देना होगा।

8वीं कक्षा के बाद 2 वर्षीय आईटीआई कोर्स करने पर हरियाणा बोर्ड से 10वीं कक्षा समकक्ष प्रमाण-पत्र मिलेगा, 8वीं कक्षा के बाद एक वर्षीय आईटीआई कोर्स व एक वर्ष अप्रेंटिसशिप करने पर हरियाणा बोर्ड से 10वीं कक्षा समकक्ष प्रमाण-पत्र मिलेगा, इसके लिए छात्र को हिन्दी व अंग्रेजी दोनों विषयों का पेपर देना होगा। इसके साथ ही अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर बनने के इच्छुक आईटीआई पासशु़़द्धा उम्मीद्वार को 40 अंक का अतिरिक्त लाभ दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *