जल्द एनओसी लेकर विकास परियोजनाओं को पूरा करें अधिकारी : अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग

फतेहाबाद / 13 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग ने कहा है कि जिन विकास परियोजनाओं के लिए वन विभाग की एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) की आवश्यकता है, वे आपसी तालमेल बनाए और विकास कार्यों को गति प्रदान करें। एसीएस वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिलाधिकारियों की बैठक लेकर जिला में चल रहे विकास कार्यों और दूसरी जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वे दूसरे विभाग से तालमेल करे और उन विभागों से संबंधित दस्तावेजों को पूरा करवाए ताकि विकास परियोजनाएं पूर्ण हो सके।
एक्सईएन केसी कंबोज ने बताया कि जिला में उनके विभाग द्वारा अनेक परियोजनाएं चलाई जा रही है। 75 सडक़ों के कार्यों में से 65 कार्यों के टेंडर जारी हो चुके हैं, जिनको 31 दिसंबर, 2023 को पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा बुढ़लाडा, रतिया, भट्टू से राजस्थान रोड की एनओसी मिल चुकी है और इसका जल्द ही टेंडर लगाया जाएगा। फतेहाबाद से भूना रोड लगभग पूरा हो चुका है। भूना से उकलाना रोड पर वन विभाग की एनओसी की आवश्यकता है, जिसे जल्द ही लेकर पूरा किया जाएगा।
सुरेवाला से टोहाना रोड को नेशनल हाईवे से पीडब्ल्यूडी को बनाने के लिए शिफ्ट हुआ है, इसकी भी डीएनआईटी तैयार कर ली गई है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा दो आरओबी के कार्य शुरू किए जाएंगे।एसीएस विनीत गर्ग ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए डीएसपी सुभाष बिश्रोई को निर्देश दिए कि वे जिला में गंभीर अपराधों की सूची तैयार कर उन्हें दें। डीएसपी सुभाष बिश्रोई ने बताया कि एक जनवरी, 2023 से अब तक सात रैप व तीन मर्डर केस दर्ज हुए है, जो कोर्ट प्रक्रिया के दौरान चल रहे हैं।
जिला में ऑल ओवर कानून व्यवस्था सुचारू है तथा जिला में लूट व डकैती का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए एसीएस ने सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत से कहा कि वे लिंगानुपात में सुधार के लिए और ज्यादा प्रयास करें। लिंग जांच करने वालों पर छापामार कार्रवाई की जाए। जिला में लिंगानुपात में सुधार करने के लिए प्रदेश पुरस्कार मिलने पर इसकी बधाई दी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग ने शिक्षा विभाग की योजनाओं व परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिक्षा में निर्धारित मानदंडों अनुसार सभी लक्ष्यों को पूरा करें। डीईईओ वेद दहिया ने बताया कि सुपर-100 में पिछले वर्ष जिला के 64 विद्यार्थियों का चयन हुआ है, जिसमें 39 ऑफलाइन व 25 ऑनलाइन छात्र है। बुनियादी प्रोग्राम के तहत जिला में दो सेंटर है, एक फतेहाबाद में संचालित है, जिसमें 102 छात्र है तथा एक सेंटर टोहाना में है, जिसमें 44 छात्र अध्ययनरत है। भूना में तीसरे सेंटर की मंजूरी मिली है।
एसीएस विनीत गर्ग ने आबकारी व कराधान (बिक्री कर), राईट टू सर्विस एक्ट, कृषि, सिंचाई विभाग की योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम राजेश कुमार, सीटीएम सुरेश कुमार, अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्रोई, डीडीपीओ बलजीत चहल, डीडीए डॉ. राजेश सिहाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग ने वीरवार को जिला प्रशासन व पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ गांव हिजरावां कलां व खुर्द में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गांव हिजरावां कलां व खुर्द में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों के सुधारीकरण और सौंदर्यकरण का काम सुचारू है। जिला में अमृत सरोवर योजना के तहत 83 परियोजनाएं स्वीकृत हुई है, जिनमें 29 पर काम चल रहा है। एसीएस ने पंचायत विभाग द्वारा करवाए जा रहे इन कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए और सरकार की हिदायतोंनुसार तयसमय में इन परियोजनाओं को पूरा किया जाए।
एसीएस विनीत गर्ग ने बताया कि हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा पीडीएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से राज्य में स्थित सभी तालाबों का डाटा एकत्रित किया है। इन्हीं डाटा के आधार पर इन तालाबों का तकनीक के माध्यम से उपचारित किया जाना है। इन विभाग निर्धारित मापदंडों अनुसार काम करें और समयबद्ध तरीके से ये परियोजनाएं पूरी की जाए।
इस अवसर पर उपायुक्त मनदीप कौर, डीडीपीओ बलजीत चहल, बीडीपीओ संदीप भारद्वाज, एसडीओ मान सिंह, कनिष्ठ अभियंता अजय सैनी सहित गांव के जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।