राजकीय महिला कॉलेज में कानूनी व साइबर क्राइम जागरूकता शिविर का आयोजन

फतेहाबाद / 11 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने फर्ज को भी बखूबी निभाए। अपने कत्र्तव्यों को ईमानदारी व जिम्मेदारी के साथ पूरा करे। अपने माता-पिता, शिक्षण संस्थान व देश का नाम रोशन करने में छात्राएं अह्म भूमिका निभाए।ये बात हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने चौ. मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में आयोजित कानूनी व साइबर क्राइम जागरूकता शिविर में कही। चेयरपर्सन रेणु भाटिया, प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है।
बेटियों के अधिकारों व सुरक्षा के लिए सरकार ने विभिन्न प्रकार के नियम व कानून बनाए गए है। उन्होंने कहा कि नारी संपूर्ण शक्ति है। चेयरपर्सन ने छात्राओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा, खेलकूद, संगीत आदि क्षेत्रों में दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़े। अपने लक्ष्यों को निर्धारित कर मंजिल को प्राप्त करे। उन्होंने कहा कि चरित्रवान बने, यह सबसे बड़ा गुण है। घर, परिवार, विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय से अच्छे संस्कारों व भारतीय सभ्यता के अनुसार चलकर समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में अह्म भूमिका निभाए। माता-पिता, शिक्षण संस्थान व देश का नाम ऊंचा करने में कोई कमी ना छोड़े।
चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि गलत काम करने से परहेज करे। दलदल में न फंसे। किसी कारणवश से किसी भी छात्राओं के साथ गलत होता नजर आए, तो वे अपने अभिभावक, अध्यापक व महिला आयोग के दूरभाष नंबर 0172-2583639, 2584039 अथवा पर सीधा संपर्क करे और पूरी स्थिति बारे अवगत करवाए। हरियाणा राज्य महिला आयोग उस छात्रा का नाम गोपनीय रखेगा तथा हरसंभव सहायता करेगा। उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा व अधिकारों के लिए निडरता के साथ आगे बढ़े। कराटे आदि का प्रशिक्षण ले। उन्होंने कहा कि हिम्मत व दृढ़ संकल्प के साथ समाज व देश सेवा में तत्पर रहे।
छात्राएं मन में अगर ठान ले कि मुझे पायलेट, आईएएस, आईपीएस आदि उच्च पदों पर पहुंचना है और देश सेवा करनी है तो वे आज से यह संकल्प व शपथ ले निसंकोच, मेहनत कर शिक्षा में निपुण होकर उच्च पदों पर पहुंच सकती हैं। चेयरपर्सन ने महिला सशक्तिकरण, महिलाओं व बच्चों के अधिकारों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।इस मौके पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता ने हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया और छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा ग्रहण कर अपने मंजिल तक पहुंचे। सावधान व सतर्क रहकर जीवन को बेहतर बनाए। कार्यक्रम में डीएसपी शुक्रपाल ने साइबर क्राइम से बचने के लिए छात्राओं को टिप्स बताए। उन्होंने साइबर क्राइम के कारणों की भी जानकारी छात्राओं को दी। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के आजकल नागरिक ज्यादा शिकार हो रहे हैं, ऐेसे में सावधान व जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि सोशल मीडिया का प्रयोग करते वक्त सावधानी बरते।
सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी सांझा न करे। किसी भी प्रकार के साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या अपने नजदीकी पुलिस थाना पर बने हेल्प डेस्क पर जानकारी दे। इस मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी सुरजीत बाजिया ने भी बाल अधिकारों बारे विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी शिव कुमार, डॉ. हवा सिंह, डॉ. विरेंद्र कुमार, डॉ. सतीश चंद्र, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. राकेश, डॉ. रमेश, डॉ. महेंद्रपाल, डॉ. विजय कुमार, डॉ. विकास, डॉ. मंजुबाला, डॉ. लखबीर कौर, डॉ. ज्योति, डॉ. सारिका, डॉ. सुमन, डॉ. भतेरी, डॉ. पवन कुमार, डॉ. शिल्पा, डॉ. मोहिना, डॉ. सुमित्रा, डॉ. प्रीति, डॉ. सोना, डॉ. भरत लाल, नरेश सरदाना, सुनील मेहता, एसआई प्रियंका, मास्टर चंद्रभान, आदि मौजूद रहे।