June 16, 2024

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ

0

स्थानीय पटवार भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार।


फतेहाबाद / 24 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :


उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के कुशल मार्गदर्शन में मंगलवार को स्थानीय पटवार भवन में बाबा श्याम वैलफेयर सोसायटी के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। इस मौके पर रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमी नहीं आती। हर स्वस्थ मनुष्य को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्तदान महादान होता है। रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं होता।
इस रक्तदान शिविर में लगभग 50 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया है। इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव नरेश कुमार, डीएसपी दलजीत सिंह, बाबा श्याम वैल्फेयर सोसायटी अध्यक्ष विजय सहारण, गुलाब सुंडा, कपिल भारती, जय सिंघल, मुकेश नारंग, राज कुमार मेहता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *