June 17, 2024

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की मौजदूगी में भाजपा में जताई आस्था

0

फतेहाबाद / 3 अगस्त / न्यू सुपर भारत

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की मौजूदगी में बुधवार को टोहाना नगर परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन समेत 14 पार्षद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन श्सुभाष बराला भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने चेयरमैन नप नरेश बंसल व सभी 14 पार्षदों को भाजपा का पटका पहनाकर भविष्य में जन कल्याणकारी कार्य करने का संदेश दिया।

 इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि बीते नगरपरिषद व नगरपालिका चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत से साफ होता है कि जनता ने सरकार के विकास कार्यों में विश्वास जताया है। यह जीत सरकार की नीतियों पर जनता की मुहर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के हर क्षेत्र में विकासकार्यों पर जोर दे रही है। तेज गति से पूरे प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया जा रहा है।

बुधवार को शामिल हुए पार्षदों ने भी सरकार के जन हितैषी कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था जताई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में जनता को जनप्रतिनिधियों से काफी अपेक्षाएं होती हैं। चाहे वह पंचायत व निकाय स्तर पर हों या विधायक व सांसद के स्तर पर हों। जीतने के बाद जनप्रतिनिधि को अपना धर्म निभाते हुए जनता की अपेक्षाएं पर खरा उतरना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित चेयरमैन व पार्षदों को बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि ईमानदारी से जन सेवा का कार्य करें और प्रदेश व अपने क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएं।इस अवसर पर टोहाना नगर परिषद के चेयरमैन नरेश बंसल ने पार्षदों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भी सौंपा। हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने भी मांग पत्र की मांगों पर विचार कर उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *