June 17, 2024

विधायक के दबाव में कार्य करना छोड़े अधिकारी: पूर्व विधायक

0

रैस्ट हाउस चौक के निकट निर्माणाधीन डिवाइडर से ट्रैफिक जाम में फंसी रोगी ले जा रही राष्ट्रीय एम्बुलैंस 108

*ठेकेदार को लाभ देने के लिए बनाए जा रहे सड़क में डिवाइडर **बेहद घातक सिद्ध हो रहे शहर में बनाए जा रहे डिवाइडर  

सुंदरनगर / 19 मार्च / राजा ठाकुर

सुंदरनगर में रैस्ट हाउस चौक के निकट निर्माणाधीन डिवाइडर से रोगी ले जा रही राष्ट्रीय एम्बुलैंस 108 के ट्रैफिक जाम में फंसने पर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर भड़क गए है। पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली को हास्यास्पद करार देते हुए आरोप लगाया कि यह निर्णय जल्दबाजी में लिया गया है। इसके निर्माण से यातायात व्यवस्था और भी जटिल हो जाएगी। उन्होंने सुंदरनगर शहर की ट्रैफिक वॉल्यूम के हिसाब से इस नैशनल हाईवे 21 सड़क पर अमरजैंसी और पर्यटक के वाहनों को अतिरिक्त समस्या झेलनी पड़ गई है। उन्होंने कहा कि शहर के बीचोबीच डिवाइडर का निर्माण किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से यह डिवाइडर बेहद घातक सिद्ध हो रहे हैं, इससे आए दिन हादसे ही होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह किसी को लाभ देने के लिए नहीं बल्कि ठेकेदार को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के नजरिए से निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक के इशारे पर सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के उच्च अधिकारी अंटसंट निर्णय लेने पर उतर आए हैं। 

पूर्व विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर

उन्होंने कहा कि रैस्ट हाउस चौक से लेकर पुराने बस अड्डे तक पार्किंग बनाई गई है। सड़क के एक छोर पर पेड पार्किंग बनाकर ठेके पर दिया गया है। लेकिन प्रशासन और नगर परिषद इस पार्किंग को सुरक्षा प्रदान नहीं कर पाई है। यहां वाहन खड़े करते और निकालते समय ट्रैफिक जाम हो रहा है, वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। इससे कभी भी किसी अनहोनी होने की आशंका बनी हुई है। उन्होंने कहा कि रैस्ट हाउस चौक से सिनेमा चौक के दायरे में डिवाइडर बनाने का निर्णय तो अच्छा रहता, लेकिन इससे आगे नए बस अड्डे तक बनाने का कोई तुक समझ में नहीं आ रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की इंजीनियरिंग पर भी उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि इनकी बुद्धि विवेक कहां घास चरने गई हुई है। उन्होंने अधिकारियों से नियम और जनहित में कार्य करने की सलाह दी है।  

सड़क में लगे जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *