May 25, 2024

रोजगार मेला आयोजित, 54 युवाओं का हुआ विभिन्न पदों पर चयन

0

फतेहाबाद / 21 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), भोडिया खेड़ा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य रमेश कुमार ने किया। रोजगार मेले में करीबन 150 युवाओं ने भाग लिया। इस रोजगार मेले में 54 युवाओं का चयन विभिन्न पदों पर कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा किया गया।रोजगार मेले में युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए प्राचार्य रमेश कुमार ने कहा कि आज का समय कौशल व तकनीकी ज्ञान का है। यदि युवाओं के पास कौशल व तकनीकी ज्ञान है तो वे आसानी से रोजगार व स्वरोजगार हासिल कर सकते हैं।

आईटीआई ही कम समय में युवाओं को दक्ष बना सकती है, जिससे वे स्वावलंबी बन सकते हैं। उन्होंने युवाओं को हर तरह का सहयोग देने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में 54 युवाओं का चयन विभिन्न पदों पर कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। रोजगार मेले में आहूजा रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम ने 21 युवाओं, सत्यम ऑटो कंपोनेंट्स धारूहेड़ा (रेवाड़ी) ने 23 युवाओं तथा इंडिया निप्पॉन इलेक्ट्रिकल लिमिटेड रेवाड़ी ने दस युवाओं का चयन किया।

रोजगार मेले में आहूजा रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम, सत्यम ऑटो कंपोनेंट्स धारूहेड़ा (रेवाड़ी), इंडिया निप्पॉन इलेक्ट्रिकल लिमिटेड रेवाड़ी ने भाग लिया। कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं का टर्नर, फिटर, मशीनिष्ट, वैल्डर, विद्युतकार, पलम्बर, कारपेन्टर, पेन्टर जनरल, आर एंड एसी व्यवसायों के लिए साक्षात्कार लिया गया। कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि चयनित युवाओं को पद अनुसार 12500 से 15000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। इसके अलावा ओवर टाइम का अतिरिक्त मानदेय होगा तथा अन्य सुविधाएं अलग से प्रदान की जाएगी। इस रोजगार मेले में 150 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया। रोजगार मेले के दौरान राजकीय आईटीआई, भोडिया खेड़ा का स्टाफ, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि तथा बेरोजगार युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *