June 16, 2024

जिला रोजगार विभाग द्वारा पटवार भवन में रोजगार मेला 26 जुलाई को

0

फतेहाबाद / 23 जुलाई / न्यू सुपर भारत

जिला रोजगार विभाग द्वारा 26 जुलाई को सुबह 10 बजे से पुराना बस अड्डा के समीप स्थित पटवार भवन में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि इस मेले में वहीं प्रार्थी भाग ले सकता है, जिसने रोजगार कार्यालय में अपना पंजीकरण करवाया हुआ है। उन्होंने बताया कि रोजगार विभाग समय-समय पर इस तरह के मेलों का आयोजन करता रहता है, जिससे बेरोजगार प्रार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलवाया जा सके।

इस मेले में डीसीएम टैक्सटाइल, हिसार द्वारा मशीन ऑपरेटर, एसआईएस सिक्योरिटिज द्वारा सिक्योरिटी अधिकारी व सिक्योरिटी गार्ड, श्री श्याम बायो फर्टिलाइजर द्वारा फील्ड ऑफिसर, जैन एजेंसीज फतेहाबाद द्वारा स्टैनो टाइपिस्ट, अकाउंटेंट व सेल्समैन, अमानत स्टोर द्वारा कम्पयूटर ऑपरेटर, ग्राफिक डिजाइनर व हैल्पर, स्टार हैल्थ द्वारा सैल्ज मैनेजर, रिलायन्स निप्पॉन द्वारा लाइफ प्लानिंग ऑफिसर, ज्ञानांचल एजुकेशनल सर्विस द्वारा रिटेल पार्टनर, पुखराज हेल्थकेयर द्वारा हेल्थ एडवाइजर तथा भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा बीमा एजेंट आदि पदों की भर्ती हेतू साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *