November 10, 2024

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से मिला बस दुर्घटना के घायलों को तुरंत उपचार व फौरी राहत

0

नालागढ़ / 21 अगस्त / न्यू सुपर भारत

नालागढ़  उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कैंडोल के गांव के ठेड़पुरा में हिमाचल पथ परिवहन निगम की जोहड़जी से नालागढ़ आ रही बस सुबह 7:00 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में कुल 32 लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलने के तुरंत पश्चात उपमंडल प्रशासन नालागढ़ की ओर से एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर, तहसीलदार बद्दी मुकेश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलावा दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी, जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, दून भाजपा मंडल अध्यक्ष बलवीर सिंह ठाकुर, कैंडोल ग्राम पंचायत के प्रधान अनिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गए।

खंड शिक्षा अधिकारी नालागढ़ डॉ अजय पाठक ने बताया कि सभी घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टा पहुंचाया गया जहां पर मामूली रूप से घायल 5 लोगों को प्राथमिक उपचार के पश्चात छुट्टी दे दी गई जबकि गंभीर रूप से घायल बस के चालक राजेंद्र सहित श्यामलाल, रीना देवी, राम चंद उमेश कुमार को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। शेष सभी घायलों का समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ में उपचार के लिए लाया गया।

बस दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी तथा एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर अंतिम समय तक मौके पर डटे रहे तथा नालागढ़ अस्पताल जाकर भी उन्होंने घायलों का हालचाल जाना।इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम नालागढ़ ने बताया कि बस दुर्घटना में घायल 18 लोगों को ₹5000 प्रति व्यक्ति तथा चार लोगों को ₹2000 प्रति व्यक्ति फौरी राहत के रूप में राहत राशि प्रदान की गई है।

उन्होंने बताया कि बस दुर्घटना के सभी घायलों को अभिलंब उपचार तथा अन्य सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने बस दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा स्थानीय जनता  का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *