June 17, 2024

डॉ. राजीव सैजल ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का किया निरीक्षण

0

 ऊना / 14 अगस्त / न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने आज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना मंे पार्क का लोकार्पण करने के पश््चात निरीक्षण किया और सभागार में डॉक्टरों व अन्य स्टाफ के साथ एक बैठक का आयोजन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कारोना काल के दौरान सभी डॉक्टरा,ें पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने सेवा भावना से कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ऊना हस्पताल में शीघ्र ही नई ओपीडी का निमार्ण किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें अंडर पार्किंग, दवाइयों के स्टोर की सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होंने शीघ्र ही आउट सोर्स आधार पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद भरने का आश्वासन भी दिया उन्होंने ऊना जिला में कोरोना टीकाकरण की सराहना की और बचे हुए पात्र लोगों से 15 अगस्त तक पहली डोज लगवाने की अपील भी की। बैठक के दौरान पर छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, उपाध्यक्ष एचपीएसआईडीसी प्रो. रामकुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *