हर घर तिरंगा में जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए निकलेगी जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा

झज्जर / 03 अगस्त / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हर घर तिरंगा (13-14-15 अगस्त) मुहिम में जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए आगामी पांच अगस्त को बादली के बाबा मोहनदास मंदिर से आरंभ होकर झज्जर व बेरी होते हुए बहादुरगढ़ के डा. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम तक जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा का आयोजन होगा। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह पांच अगस्त की सुबह 9 बजे बादली से तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
यह संगठन बनेंगे यात्रा में भागीदार
तिरंगा यात्रा में युवाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, पालम 360 खाप, भारतीय किसान यूनियन, आर्य समाज बादली, लोकहित समिति गुभाना, बाबा नावटिया मंदिर कमेटी पाहसौर, ह्यूमन सोसायटी, आसरा वृद्धाश्रम, अखिल भारतीय जाट सभा, धरती एक स्वर्ग क्लब बादली, लूडो क्लब बादली, जिला झज्जर किक बॉक्सिंग फेडरेशन, स्पोर्ट्स सोसायटी बादली, झज्जर फुटबॉल एसोसिएशन, बाबा मोहनदास मंदिर समिति बादली, शिव मंदिर समिति बादली, बाबा गोसाई वाला मंदिर समिति बादली, जिला झज्जर कुश्ती संघ, दादा सारंग देव मंदिर समिति बादली, शहीद भगत सिंह कमेटी जहांगीरपुर आदि संगठन भागीदारी करेंगे।
जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा का संयोजक संजय शर्मा को बनाया गया है। संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि तिरंगा यात्रा के आयोजन का उद्देश्य जिला में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाना है। इस यात्रा से जिला भर में हर घर तिरंगा मुहिम को लेकर सकारात्मक संदेश जाएगा। यात्रा में शामिल होने के लिए गूगल फॉर्म जारी किया गया था।
इस गूगल फार्म के जरिए युवाओं ने यात्रा में शामिल होने के लिए सहमति दी है। यात्रा में शामिल होने वाले सभी युवा सडक़ सुरक्षा का संदेश देने के लिए हेलमेट का अनिवार्य प्रयोग करेंगे। जिला में हर घर तिरंगा मुहिम के तहत यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा।