May 4, 2025

पैरा ओलंपियन रजत पदक विजेता योगेश को दी जिला प्रशासन ने बधाई

0

झज्जर / 30 अगस्त / न्यू सुपर भारत

जापान के टोक्यो में आयोजित ओलंपिक व पैरा ओलंपिक गेम्स में झज्जर जिला के खिलाडिय़ों के उम्दा प्रदर्शन पर जिला प्रशासन ने सभी विजेता व प्रतिभागी खिलाडिय़ों को बधाई दी है। डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि हाल ही में टोक्यो ओलंपिक में गांव खुड्डïन के पहलवान बजरंग पूनिया ने जिस प्रकार कांस्य पदक हासिल कर जिला झज्जर की धरा को गौरवांवित किया और अब पैरा ओलंपिक में बहादुरगढ़ निवासी योगेश कथुनिया द्वारा डिस्कस थ्रो श्रेणी एफ-56 में रजत पदक हासिल कर जिला झज्जर का मान बढ़ाया है।

उन्होंने योगेश की जीत पर उनके परिजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि झज्जर जिला के खिलाडिय़ों द्वारा निरंतर विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता बनते हुए जिला झज्जर का नाम रोशन करने में अतुलनीय भूमिका निभाई जा रही है।


डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि टोक्यो में चल रहे पैरा ओलंपिक खेलों में जन्माष्टïमी के पावन पर्व पर सोमवार की सुबह पैतृक गांव मांडौठी निवासी व हाल ही में बहादुरगढ़ शहर की राधा कॉलोनी में रह रहे योगेश कथुनिया द्वारा डिस्कस थ्रो (श्रेणी एफ-56) में रजत पदक जीतते हुए पर्व को यादगार बना दिया है। उन्होंने योगेश की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए इसे झज्जर जिला की शान बताया।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने में प्रभावी कदम उठा रही है और ओलंपिक में रजत पदक विजेता बनने पर योगेश को हरियाणा सरकार की ओर से घोषित सम्मान राशि के तहत 4 करोड़ रूपए की राशि से भारत आगमन पर सम्मानित किया जाएगा। डीसी ने कहा कि सरकार की ओर से खिलाडिय़ों का निरंतर उत्साहवर्धन किया जा रहा है और आगामी 5 सितंबर को ओलंपियन कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया का सम्मान समारोह उनके पैतृक गांव खुड्डïन में होना प्रस्तावित है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने टोक्यो ओलम्पिक व पैरा ओलम्पिक गेम्स के खिलाडिय़ों में विजेता प्रतिभागियों को क्रमश: स्वर्ण पदक पर 6 करोड़ रुपए, रजत पदक पर 4 करोड़ रुपए व कांस्य पदक जीतने पर ढाई करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने की घोषणा की हुई है। पैरा ओलंपियन योगेश कथुनिया को डीसी पूनिया सहित बहादुरगढ़ के एसडीएम भूपेंद्र सिंह व अन्य संबंधित अधिकारियों ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *