उपायुक्त विक्रम सिंह ने बुधवार अपने कैंप कार्यालय में सक्षम विषय (शिक्षा) को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा

अम्बाला / 23 फरवरी / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बुधवार अपने कैंप कार्यालय में सक्षम विषय (शिक्षा) को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए विस्तार से चर्चा की। समीक्षा के बाद उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस विषय के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने समीक्षा बैठक करते हुए सक्षम विषय के तहत एसडीएम द्वारा रिव्यू किया जाना, समक्ष सहयोगी द्वारा रिव्यू किया जाना, वैक्सीनेशन को लेकर विद्यार्थियों एवं अध्यापकों की स्थिति के साथ-साथ एंजैडे में रखे बिंदुओं बारे चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वैक्सीनेशन के कार्य के तहत यदि कोई विद्यार्थी रह गया है तो उसे प्रेरित करते हुए वैक्सीनेट करवाएं और पोर्टल पर भी डाटा को अपलोड करना सुनिश्चित करें।
कोरोना के चलते ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाया गया है लेकिन अब स्कूल खुल गये हैं। पढ़ाई के तहत यदि विद्यार्थियों के बीच कोई गैप रह गया है तो अध्यापक अतिरिक्त कक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाएं ताकि यह गैप दूर हो सके। बैठक में 134 ए विषय, बुनियाद प्रोग्राम, स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार पंजीकरण, आउट ऑफ स्कूल विद्यार्थियों की संख्या, स्टेट डिजास्टर मैनेजमैंट प्लान तैयार करने के साथ-साथ अन्य बिंदुओं बारे भी विस्तार से चर्चा की।
उपायुक्त ने बैठक के क्रम में यह भी कहा कि अम्बाला ब्लॉक वन के तहत मार्च के पहले सप्ताह में आर्मी में जाने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए इंटरैक्शन कैंप लगाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे इस कैंप के सफलपूर्वक आयोजन को लेकर तैयारी करना सुनिश्चित करें और 11वीं व 12वीं के जो भी विद्यार्थी इस क्षेत्र में जाने की जिज्ञासा रखते हैं, उन्हें इस कैंप में लाएं ताकि उन्हें आर्मी क्षेत्र में जाने से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि इसके उपरांत नारायणगढ़ व बराड़ा ब्लॉक के तहत भी ऐसे कैंपों का आयोजन करके विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जायेगा।
उपायुक्त ने बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट किया कि सक्षम विषय के तहत जो भी पैरामीटर हैं उनके अनुरूप सभी कार्यों में तेजी आनी सुनिश्चित होनी चाहिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, डिप्टी डीईओ मीना राठी, जिला परियोजना समन्वयक सुधीर कालड़ा, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी शरद, जिले के सभी बीईओ के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।