मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर डीसी ने किया गुरुकुल का दौरा

झज्जर / 02 मार्च / न्यू सुपर भारत
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के गुरुकुल महाविद्यालय, झज्जर के वाॢषक समारोह में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने आयोजन स्थल का दौरा किया। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर डीसी ने अधिकारियों को व्यवस्थाओं के आवश्यक निर्देश दिए।
डीसी ने स्वामी ओमानंद सरस्वती पुरातत्व संग्रहालय के नए भवन के लिए प्रस्तावित स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजन स्थल व आस-पास के क्षेत्रों में विभागवार तैयारियां करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम की तैयारियों को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाए। स्वामी ओमानंद सरस्वती संग्रहालय के लिए नए भवन के लिए प्रस्तावित स्थल पर भी तैयारियां आरंभ कर दी जाए।
गुरुकुल महाविद्यालय के आचार्य विजय पाल और विरजानंद देवकरणी ने डीसी कैप्टन शक्ति सिंह को जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्वामी ओमानन्द सरस्वती पुरातत्व संग्रहालय समिति, गुरुकुल झज्जर के प्रतिनिधियों के साथ बीते नवंबर माह में आयोजित एक बैठक के दौरान झज्जर में एक विशाल संग्रहालय के निर्माण के लिए एचएसवीपी भूमि देने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की थी।
इस अवसर पर एडीसी जगनिवास, ईओ एचएसवीपी श्वेता सुहाग, झज्जर की एसडीएम शिखा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी नरेंद्र सिंगरोहा आदि अधिकारी उपस्थित रहें।