June 17, 2024

रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने के लिए जिला शिमला में प्रातः 7 बजे से 1 बजे तक कफ्र्यूू में ढील दी गई – अमित कश्यप

0

शिमला / 26 मार्च / एन एस बी न्यूज़

जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने बताया कि रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने के लिए जिला शिमला में प्रातः 7 बजे से 1 बजे तक कफ्र्यूू में ढील दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रातः 7 बजे शिमला नगर में सायरन बजने के साथ कफ्र्यू की ढील आरम्भ होगी। जबकि 1 बजे पुनः सायरन बजने पर कफ्र्यू खत्म होगा। उन्होंने कहा कि 1 बजे कफ्र्यू खत्म होने तक सभी लोग खरीददारी करके अपने घर पहुंचना सुनिश्चित करें। 

इस दौरान 1 मीटर की दूरी बनाए रखें तथा वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि यह ढील केवल खरीदारी के लिए दी गई है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान गाड़ियों का उपयोग न करें। आपातकालीन स्थिति अथवा रोगियों को ले जाने के लिए ही गाड़ी का इस्तेमाल करें। अनावश्यक रूप में गाड़ी इस्तेमाल करने के प्रति कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *