June 16, 2024

जिला में क्रोप बुकिंग का कार्य 25 अगस्त तक पूर्ण किया जाएं : एडीसी चोपड़ा

0

फतेहाबाद / 23 अगस्त / न्यू सुपर भारत

अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा ने सोमवार को एडीसी कार्यालय में कृषि एवं किसान विभाग, हरियाणा राज्य मार्केटिंग बोर्ड, बागवानी व नहरी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर फसलस विविधीकरण कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीसी ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा, क्रोप बुकिंग, मेरा पानी मेरी विरासत व बाजरा विविधिकरण बारे समीक्षा की। संंबंधित विभागों द्वारा जिला फतेहाबाद का सर्वे करने के उपरांत डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जाना है।


एडीसी चोपड़ा ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को क्रोप बुकिंग का कार्य 25 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार वर्ष 2021-22 के दौरान जिला फतेहाबाद में 12400 एकड़ में मेरा पानी मरी विरासत स्कीम के तहत किसानों ने पंजीकरण करवाया है। इस क्षेत्र में किसानों द्वारा बोई गई फसलों का भौतिक सत्यापन करके डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे पोर्टल पर डाटा 31 अगस्त तक पूरा कर लिया जाए।
उन्होंने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर अभी तक किसानों द्वारा 47 प्रतिशत क्षेत्र का ही पंजीकरण करवाया गया है।

एडीसी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फसल विविधीकरण बारे किसानों को जागरूक करें, ताकि किसान 31 अगस्त तक अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सके। उन्होंने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अनेक योजनाओं पर अनुदान प्राप्त करने के लिए यह पंजीकरण अनिवार्य है। एडीसी ने जिला के किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी फसलों का ब्यौरा पोर्टल पर अवश्य दर्ज करवाएं, ताकि फसल बिक्री में व अनुदान लेने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

बैठक में सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता मंदीप सिंह बेनीवाल, डीडीए डॉ. राजेश सिहाग, डीएचओ डॉ. कुलदीप श्योराण, तहसीलदार विजय मोहन स्याल, यशपाल मेहता, एसडीओ मुकेश मेहला, भीम सिंह, वजीर चंद, राकेश कूंट, लीलू राम, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *