स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से नाहन हाउस स्थित वाल्मीकि धर्मशाला में स्वास्थ्य मेले का किया आयोजन

अम्बाला / 04 मार्च / न्यू सुपर भारत
स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से नाहन हाउस स्थित वाल्मीकि धर्मशाला में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। पीएमओ डा0 संगीता गोयल व उपस्थित अन्य डाक्टरों ने विधायक असीम गोयल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गये स्टालों का विधायक असीम गोयल ने अवलोकन किया तथा स्वास्थ्य मेले में उन्होंने शुगर से सम्बन्धित टेस्ट भी करवाया।
स्वास्थ्य मेले में हिमोग्लोबिन, शुगर, एचआईवी, ईसीजी, कैंसर की स्क्रीनिंग, टीबी टैस्ट, बलगम की जांच, लीवर टैस्ट, आंख, नाक, कान, गला, डैंटल, हड्डियों की जांच, किडनी टैस्ट, डाईग्नोज, स्त्री रोग से सम्बन्धित टैस्ट स्टालों पर व मोबाईल वैन के माध्यम से किए गये।
कैंप में आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक के स्टाल भी लगाए गये तथा यहां पर जांच के बाद निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। इस दौरान स्वास्थ्य मेले में व परिवार नियोजन की काउंसलिंग व आयुष्मान व चिरायु कार्ड बनवाने के लिए पात्र व्यक्तियों के आवेदन फार्म भरे गए। जिन व्यक्तियों का अल्ट्रासाउंड होना था, चिकित्सकों द्वारा उन्हें सिविल अस्पताल में तिथि व समय दिया गया।
स्वास्थ्य मेले में विधायक असीम गोयल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज हरियाणा सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेगा हैल्थ कैंप भगवान वाल्मीकि धर्मशाला नाहन हाउस में लगाया गया है। मेले में सभी प्रकार की सभी प्रकार की बीमारियों की जांच के लिए बेहतरीन डाक्टरों की टीम कैंप में कार्य कर रही है।
सभी के सहयोग से लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए सरकार व विभाग की यह सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड व चिरायु कार्ड को लेकर जो लोगों के मन में भ्रांतिया हैं, उसको दूर करने के लिए विभाग द्वारा काउंटर लगाया है कि किस प्रकार से आयुष्मान व चिरायु कार्ड बन सकता है, इनकम से सम्बन्धित में किसी प्रकार कोई दिक्कत है तो वह अपनी बात यहां रखकर इस कैंप में अपना कार्ड बनवा सकता है। लगभग 10-12 कैंप अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में लगाए जायेंगे और उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी।
इस मौके पर पीएमओ डा0 संगीता गोयल, डा0 हितार्थ, ईएनटी डा0 विभूति, डा0 स्वेता, स्कीन के डा0 रोहित, डैंटल डा0 पुनित, आंखो के डा0 बी.के. बंसल, दिमाग के डा0 अपूर्वा, बच्चों के डा0 गुरमीत, जरनल मैडिशन के डा0 विशाल, होम्योपैथिक डा0 राजेश कुमार, रितेश गोयल, संजीव गोयल टोनी, सुंदर ढिंगरा, पूर्व मेयर रमेश लाल मल, यतिन बंसल, आर्यन बत्रा, राजेश गोयल, अजय सहगल, दीपक बिजलान, निखिल कांगडा, मोनिका मल, रजनीश भल्ला, सुरेश सहोता, संजय भंवर व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।