June 18, 2024

सिविल जज तीसा उमेश वर्मा ने की अध्यक्षता

0

चंबा / 28 जून / न्यू सुपर भारत

जूनसिविल जज एवं अध्यक्ष उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति तीसा उमेश वर्मा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत तीसा में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सिविल जज उमेश वर्मा ने उपस्थित स्थानीय लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक दृष्टि से गरीब,पिछड़े और कमजोर वर्ग,अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति महिलाएं ,असहाय बच्चे और ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से कम हो विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम सादे कागज पर एक प्रार्थना पत्र देकर निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि मुकदमों को तुरंत निपटाने के लिए प्राधिकरण राष्ट्रीय,राज्य,जिला तथा उपमंडल स्तर पर नियमित लोक अदालतों का आयोजन करता है। उन्होंने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण मध्यस्था के माध्यम से विवादित पक्षों के बीच समझौता की आधारभूत आधार भूमि तैयार करता है। 

इसके अतिरिक्त उन्होंने एफआईआर की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी भी दी।शिविर में अधिवक्ता रविंदर कुमार ने मोटर वाहन अधिनियम ,एनडीपीएस एक्ट और अधिवक्ता हेमराज ने मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य और पर्यावरण अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दें।

 शिविर में उपस्थित तहसील कल्याण अधिकारी अक्षय कुमार, सुपरवाइजर महिला एवं बाल विकास विभाग पूजा कुकरेजा, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गीतांकशी ने सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न विभागीय योजनाओं के बारे में अवगत करवाया।इस अवसर पर सहायक जिला न्यायवादी मनोज कुमार, तहसीलदार चुराह प्रकाश चंद , प्रधान ग्राम पंचायत तीसा -1 सीमा महाजन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *