June 17, 2024

मुख्यमंत्री ने स्वच्छता से जुडे़ लोगों का आभार व्यक्त किया

0

शिमला / 29 मार्च / एन एस बी न्यूज़

मुख्यमंत्री श्री जय राम ने विश्वभर में कोरोना वायरस महामारी से निपटने में सफाई कार्यों से जुड़े लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण से बचने का सबसे बेहतर उपाए यह है कि हम सभी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और स्वच्छता का विशेष ध्यान दें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे में शहरों, कस्बों व विशेषकर स्वास्थ्य संस्थानों व राहत शिविरों में सेवाएं दे रहे सफाई कर्मचारी राष्ट्रहित में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जिसके लिए पूरी मानवता उनकी कृतज्ञ है। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह भी कर्तव्य बनता है कि ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ाएं और उन्हें संक्रमण से बचने में भी अपना सहयोग दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *