June 16, 2024

नगर परिषद हाॅल बिलासपुर में पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जंयती समारोह का दिखाया सीधा प्रसारण *** विभिन्न कार्यक्रम किए गए आयोजित ***एडीसी ने पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जंयती के अवसर पर घर-घर स्वच्छता सर्वेक्षण का किया गया शुभांरभ

0

बिलासपुर / 25 जनवरी / राजन चब्बा:-

पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जंयती समारोह नगर परिषद के टाउन हाल में आयोजित किया गया जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर तोरूल एस0 रवीश (भा0प्र0से0), नगर परिषद अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार शर्मा और नगर परिषद के नवनिर्वाचित पार्षद उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, उसके उपरांत 11 बजे एल.ई.डी. के माध्यम से पूर्ण राज्यत्व स्वर्णिम जयंती समारोह के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शिमला से सीधा प्रसारण दिखाया गया।


स्वर्ण जंयती के अवसर पर 25 जनवरी से 15 अप्रैल 2021 तक चलने वाले “स्वच्छता पखवाडा” व घर-घर स्वच्छता सर्वेक्षण का शुभांरम्भ अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल एस0 रवीश, (भा0प्र0से0) ने किया।


नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार शर्मा द्वारा बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों व मुख्यमंत्री शहरी गारंटी योजना के प्रहरियों व स्वच्छता दूत के द्वारा सफल बनाया जायेगा। जिसमें स्वयं सहायता समूहों के सदस्य घर घर जाकर 11 वार्डों का सर्वेक्षण करेगें और स्वच्छता सम्बधित जैसे गीला कूडा, सूखा कूडा व हानिकारक कूडा के आकडें एकत्रित करेंगे।

नगर परिषद अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप द्वारा नव निर्वाचित परिषद का परिचय दिया व पूर्ण राज्यत्व दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना से शहरी आर्किटेक्ट रिशान्त चैहान ने बताया कि सभी घटको के तहत 5.31 करोड रुपये व्यय करके 250 आवास बनाए गए है।  


इस अवसर पर राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन की प्रबन्धक बन्दना लखनपाल ने राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन के तहत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शहरी पथ विक्रेताओं हेतू वित्तीय समावेश व डिजिटल लेन देन पर जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस मिशन के तहत 143 स्वयं सहायता समूहों, 14 क्षेत्र स्तरीय संघों का गठन कर उन्हें 18.60 लाख आवर्ति निधि प्रदान की गई। स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत 130 लाभार्थियों को विभिन्न बैकों से ऋण मुहैया करवाया गया तथा कौशल विकास में 223 लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करवाया गया है। शहर में 198 शहरी पथ विक्रेताओं को 10 हजार ऋण राशि द्वारा वित्तीय समावेश में जोडा गया है।


पूजा द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वार्ड मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित की गई गतिविधियों के बारे जानकारी दी।
इस अवसर पर नगर पार्षद नेरेश कुमारी, सन्तोष जोशी, अजय कुमार, सोनिया, ज्योति, नवीन कुमार व मदन राणा, शहरी भाजपा अध्यक्ष हुसैन अली, नगर परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों व स्वयं सहायता समूहों व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *