June 17, 2024

राष्ट्रगान पर विडियो प्रस्तुति अपलोड करके बनें आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा – डीसी

0

ऊना / 10 अगस्त / न्यू सुपर भारत

आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए भारत सरकार के संस्कृति मत्रालय के समन्वय में देश के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की सक्रिया भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। राष्ट्रगान की प्रस्तुति को इस महोत्सव में चलाए जाने वाले घटनाक्रमों में एक विशेष स्थान दिया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि आजादी के महोत्सव का हिस्सा बनते हुए राष्ट्रगान के सम्मानस्वरुप प्रदेश के हर नागरिक को अभियान का सहभागिता दर्ज करनी चाहिए।

इसके लिए इच्छुक नागरिक को राष्ट्रगान की प्रस्तुति को ूूूण्तंेीजतंहंदण्पद पर विडियो फोरमेट में अपलोड करना होगा। उन्होंने बताया कि विडियो अपलोड करने के बाद प्रतिभागी को प्रमाण पत्र डाउननोड करके उपनिदेशक, भाषा, कला एवं संस्कृति के व्हाट्सऐप नंबर 7807000075 पर भेजना अथवा शेयर करना होगा। उन्होंने बताया कि अपलोड किए गए विडियोज़ को संकलित करके भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा 15 अगस्त के समारोह में लाईव दिखाया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *