June 16, 2024

हिमाचल दिवस के अवसर पर आयुष विभाग ने लगाया चिकित्सा शिविर

0

ऊना / 15 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

हिमाचल दिवस के अवसर पर आयुष विभाग द्वारा एक चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन रामलीला मैदान, बसाल में किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की।

इस अवसर पर छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती,  जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ आनंदी शैली, डॉ किरण शर्मा उपमण्डलीय आयुर्वेदिक अधिकारी  मौजूद रहीं। 

शिविर में डाॅ नरेश शर्मा, डाॅ जगजीत कौर, डॉ अमन सौंखला, डाॅ नवदीप कौर, डाॅ नीरज ने औषधीय पौधों, दिनचर्या जीवनशैली व मर्म चिकित्सा संबंधित जानकारी लोगों को दी। इस शिविर में स्थानीय पौधों की प्रदर्शनी भी लगाई गई तथा पौधों के प्रयोज्य अंग, उनकी पहचान व प्रयोग के बारे में आम लोगो को बता कर जागरूक किया गया।

घरेलू औषधियों, सूर्य नमस्कार इत्यादि के पत्रक सहित आयुर्वेदिक काढ़ा तथा आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर आयुष विभाग से अरविंद, नरेंद्र, श्वेता, संजीव, देसराज, रामनाथ व रणवीर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *