May 3, 2025

सैनिक परिवार भवन में विभिन्न पाठ्ïयक्रमों के लिए मांगे आवेदन

0

बहादुरगढ़ / 09 सितंबर / न्यू सुपर भारत

हरियाणा सरकार की ओर से राज्य सैनिक बोर्ड हरियाणा द्वारा संचालित सैनिक परिवार भवन कैमलगढ़ रोड झज्जर में स्टेनाग्राफी अंग्रेजी व स्टेनोग्राफी हिंदी के कोर्स संचालित किए जा रहे हंै। एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कोर्स एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त हैं। युवाओं के कौशल विकास के लिए संचालित किए जा इन पाठ्ïयक्रमों की अवधि एक वर्ष की है।

सैनिक परिवार भवन द्वारा चलाए जा रहे ये पाठ्ïयक्रम सैनिकों और अद्र्घ सैनिक बलों में सेवारत जवानों व भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों को रोजगारपरक बनाने के लिए शुरू किए गए थे। सरकार ने जनहित में निर्णय लेते हुए अब इन पाठ्ïयक्रमों के लिए हरियाणा के सभी वर्गों के युवाओं को पात्र घोषित कर दिया है।  अब इन पाठ्ïयक्रमों में सैनिक, पूर्व सैनिक, अद्र्घ सैनिक बलों, पूर्व अद्र्घसैनिक बलों के जवानों के बच्चों के साथ साथ समाज के अन्य वर्गो के युवा भी आवेदन कर सकते हैंं।

एसडीएम ने बताया कि आवेदन के लिए पात्रता जिनकी आयु 14 वर्ष से अधिक और शैक्षणिक योग्यता दसवीं कक्षा पास रखी गई है। इच्छुक युवा को प्रवेश के लिए 16 से 30 सितंबर तक रजिस्टे्रशन करना होगा ।

रजिस्ट्रेशन आईटीआई की वेबसाईट आईटीआईहरियाणोएडमिशनस.एनआईसी.ईन पर कर सकते हंै। अधिक जानकारी के लिए कम्प्यूटर कोर्स के लिए 9813088693, स्टेनो अंग्रेजी के लिए 9466825021 व स्टेनो हिंदी के लिए 9416529399 पर संपर्क कर सकते हंै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *