May 25, 2024

‘गांधी परिवार की पर्ची से नहीं, संविधान से चलता है देश’, अनुराग ठाकुर ने कसा तंज….

0

शिमला / 26 सितंबर / न्यू सुपर भारत

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज शिमला में रोजगार मेले में युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा की जब तत्कालीन यूपीए सरकार के दौरान यह बिल (महिला वंदन अधिनियम) आया था । तब उसमें ओबीसी आरक्षण का जिक्र क्यों नहीं था, यूपीए सरकार इस बिल को पास क्यों नहीं करवा पाई। अगर उस वक्त ओबीसी आरक्षण इस बिल में नहीं था तो अब इस पर बात क्यों की जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संविधान के तहत इसमें एससी – एसटी का आरक्षण दिया गया है।

Click Here To Watch Full Video : https://fb.watch/niKr3pyfXH/

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग जनता को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। यह आरक्षण जनगणना और डिलिमिटेशन के बाद ही संभव है। अनुराग ठाकुर बोले कि राहुल गांधी को कोई पर्ची पकड़ाता है और वह सुबह उसे पढ़ते हैं। यह देश गांधी परिवार की पर्ची से नहीं, बल्कि संविधान से चलता है। यह देश बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान से चलाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *