May 19, 2024

हर खर्च को रजिस्टर में दर्ज करवाएं सभी उम्मीदवार : अजीत दान

0

हमीरपुर / 01 नवंबर / न्यू सुपर भारत

विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के चुनावी खर्च की निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने हमीरपुर जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी अजीत दान को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

अजीत दान ने मंगलवार को यहां हमीर भवन में जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के व्यय रजिस्टरों का प्रथम निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों के सहायक व्यय पर्यवेक्षकों और विभिन्न उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।

उन्होंने कहा कि उम्मीदवार के चुनावी खर्च का पूरा ब्यौरा व्यय रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए तथा निर्वाचन आयोग के नियमों की अक्षरश: अनुपालना होनी चाहिए।व्यय पर्यवेक्षक ने बताया कि व्यय रजिस्टरों का दूसरा निरीक्षण पांच नवंबर को और तीसरा निरीक्षण आठ नवंबर को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *