June 17, 2024

प्रशासन ने जिला कांगड़ा की सब्जी मंडियों के भाव सोशल मीडिया पर उपलब्ध करवाएं

0

सब्जियों का दृश्य

धर्मशाला / 31 मार्च / विक्रम चंबियाल

कोरोना कर्फ्यू के चलते मनमाने दामों पर फल और सब्जियां बेचे जाने की शिकायतों का जिला प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है। प्रशासन लोगों को सब्जी मंडी के थोक व परचून भाव की लिस्ट उपलब्ध करवाएगा। इसकी शुरुआत आज से हो गई है। प्रशासन ने जिला कांगड़ा की सब्जी मंडियों के भाव सोशल मीडिया पर उपलब्ध करवाएं हैं। अगर कोई इससे ज्यादा मांगे तो शिकायत करें।

कोरोना वायरस के चलते लोग घरों में बंद रहने को मजबूर हैं। सभी केवल सरकार द्वारा निर्धारित समय पर ही बाहर निकलकर जरूरत का सामान खरीद रहे हैं। संकट की इस घड़ी में कुछ लोग अधिक दाम पर सब्जियां और फल बेचकर लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने की कोशिश भी कर रहे हैं। पिछले कल ही एक धर्मशाला में भिंडी 160 रुपए किलो बिकी। लोगों की इस समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन ने रास्ता निकाला है। प्रशासन की तरफ से अब हर रोज फलों और सब्जियों की रेट लिस्ट जारी की जाएगी। इस रेट लिस्ट के हिसाब से ही दुकानदारों को फल और सब्जियां बेचनी होगी। वहीं, प्रशासन द्वारा घुमन्तू परिवारों, मजदूरों और जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराया जा रहा है। ऐसी सेवाओं के लिए एसडीएम SDM से संपर्क करें। जिला प्रशासन ने आवश्यक वस्तुएं बेचने वाले सभी दुकानदारों से अनुरोध किया है कि वे कोरोना वायरस से अपनी सुरक्षा के लिए दस्तानें का उपयोग अवश्य करें। ग्राहकों से अपील की है कि कोई दुकानदार दस्ताने नहीं पहनता तो उसे पहनने को कहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *