June 18, 2024

एडीसी ने अंत्योदय मेले में महिला विकास निगम के लाभार्थियों को वितरित किए चैक प्रमाण पत्र

0

फतेहाबाद / 20 जून / न्यू सुपर भारत


आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अंत्योदय गरीब उत्थान योजना के तीसरे चरण के तहत डीपीआरसी बिल्डिंग में खंड स्तरीय अंत्योदय उत्थान मेले का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा ने अधिकारियों के साथ मेले का निरीक्षण करते हुए स्टॉलों पर जाकर संबंधित विभागों से योजनाओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को मेले में आए चयनित पात्र व्यक्तियों के आवेदनों का प्राथमिकता से निपटान करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ देना सुनिचित करने के आदेश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा बैंकों से स्वीकृत लोन की सब्सिडी के प्रमाण पत्र चैक भी वितरित किए। उन्होंने इस योजना के लाभार्थी अलिका निवासी बिमला रानी, भिमेवाला निवासी गुरमीत कौर व बीघड़ निवासी परमजीत कौर को बैंक द्वारा स्वीकृत लोन व सब्सिडी के प्रमाण पत्र वितरित किए।


अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा ने अधिकारियों से कहा कि अंत्योदय मेले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को विभाग से संबंधित योजना का लाभ उपलब्ध करवाया जाए। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत चिन्हित व्यक्तियों की आमदनी को एक लाख रुपये से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है। अंत्योदय उत्थान योजना सरकार की महत्वांकाक्षी योजना है, जिसकी समीक्षा स्वयं मुख्यमंत्री समय-समय पर कर रहे हैं।

इसलिए विभाग अपने से संंबंधित योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों को जरूर पहुंचाए, जिससे इस योजना के उद्ïेश्य को सार्थक किया जा सके। उन्होंने कहा कि जो भी पात्र परिवारों को योजना के तहत चयनित किया गया है, उन्हें मेले में सरकार की योजनाओं की जानकारी व इसके लाभ बारे विस्तार से जानकारी दें। मेले में आने वाले आवेदनों को प्राथमिकता से लें और उनका निपटान जल्द से जल्द करें।


अंत्योदय मेले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी अधिनियम (मनरेगा), रोजगार विभाग, मत्स्य पालन विभाग, महिला विकास निगम, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, अटल सेवा केंद्र, हरियाणा एग्रो (हरहीत स्टोर), पशुपालन विभाग, बागवानी विभाग,

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, रेडक्रॉस सोसायटी, ग्रामीण आजीविका मिशन, डेयरी विकास को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड तथा विभिन्न बैंकों द्वारा स्टाले लगाई गई है। इस अवसर पर बीडीपीओ अमित कुमार, जिला रोजगार अधिकारी राजेश कुमार, पशुपालन विभाग के एसडीओ डॉ. चंद्रपाल गढ़वाल, महिला विकास निगम के जिला प्रबंधक सुखदेव सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *