June 17, 2024

जिला ऊना में 75 व्यक्तियों को होम क्वारंटीन से हटाया

0

ऊना / 25 मार्च / एन एस बी न्यूज़

जिला ऊना में बुधवार को कोरोना का एक संदिग्ध व्यक्ति क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती हुआ है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति के सैंपल ले लिए गए हैं और उन्हें आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि पहले जिन 6 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए थे उनकी सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है, यानी उनमें कोरोना का संक्रमण नहीं पाया गया है। इसके अलावा 75 व्यक्तियों को होम क्वारंटीन से हटा दिया है क्योंकि उनके 28 दिन की अवधि पूरी हो गए है।

आवश्यक आवाजाही के लिए जारी होंगे पास 

डीसी ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई तथा अन्य सेवाओं में तैनात कर्मचारियों व अन्य व्यक्तियों को पास जारी किए जाएंगे जिनके लिए नोडल अधिकारी तय कर दिए गए हैं। डीसी कार्यालय में तैनात कर्मचारियों और आम जनता के आवश्यक कामों के लिए सहायक आयुक्त डॉ. रेखा कुमारी पास जारी करेंगी। उनके कार्यालय या फोन नंबर 7018999703 पर संपर्क किया जा सकता है। आवश्यक सेवाओं में तैनात व वस्तुओं की सप्लाई से जुड़े कर्मचारियों व व्यक्तियों को पास जारी करने के लिए जिला राजस्व अधिकारी विद्याधर नेगी (फोन नंबर-7018999704) व अश्वनी कुमार अधीक्षक ग्रेड-1 (फोन नंबर 9418142651) पर संपर्क किया जा सकता है। सफाई कर्मचारियों को पास जारी करने का काम संबंधित तहसीलदार करेंगे। ऊना में तहसीलदार विजय राय, हरोली में तहसीलदार देवराज भाटिया, बंगाणा में तहसीलदार शमशेर सिंह, घनारी में तहसीलदार मनीष चौधरी व चिंतपूर्णी मंदिर में तैनात सफाई कर्मियों को तहसीलदार मनोज कुमार पास जारी करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *