May 19, 2024

मिशन 277 के तहत जिला चम्बा के 26 मतदान केन्द्रों को किया गया शामिल : जिला निर्वाचन अधिकारी

0

चम्बा / 22 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चम्बा डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग के इस बार उत्सव (यूनिवर्सल ट्रास्पेरेंट इलेक्शन थ्रू सिस्टमिक अवेयरनेस  आफ् वोटर्स) और मतदाता जागरूकता गतिविधियां  (स्वीप) के तहत जिला के पांच विधानसभा क्षेत्रों के 26 मतदान केन्द्रों को   मिशन  277 के तहत कवर किया गया है। अभियान के तहत इन मतदान केन्द्रों में पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले 9.73  प्रतिशत की वृद्धि मतदान में दर्ज की गई है।

विधानसभा क्षेत्र-1 चुराह

उपायुक्त ने बताया कि वर्ष 2017 में विधानसभा क्षेत्र चुराह (आरक्षित) के मतदान केन्द्र 66 जीपीएस मउआ भरनी में 214 मतदाताओं में से 122 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था और  57.01 फीसदी वोटिंग हुई थी। वर्ष 2022 में 251 मतदाताओं में से 154 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया और 61.35 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। वर्ष 2017 में मतदान केन्द्र 67 ज्यूरी में 401 मतदाताओं में से 200 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था और मात्र 49.88 फीसदी वोटिंग हुई थी। वर्ष 2022 में 488 मतदाताओं में से 347 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया और 71.1 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।  वर्ष 2017 में मतदान केन्द्र 68 देहरा पंचायत घर में 822 मतदाताओं में से 480 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था और मात्र 58.39 फीसदी वोटिंग हुई थी। वर्ष 2022 में 937 मतदाताओं में से 605 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया और 64.56 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। 

     इस तरह विधानसभा क्षेत्र चुराह  में वर्ष 2017 में 1437 में से 802 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था और मात्र 55.81 फीसदी वोटिंग हुई थी। वर्ष 2022 में 1676 मतदाताओं में से 1106 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया और 65.99 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। इस तरह इन तीन मतदान केन्द्रों में वर्ष 2017 के मुकाबले वर्ष 2022 में 10.18 प्रतिषत की वृद्धि दर्ज की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *