May 19, 2024

ईएसआई अस्पताल दिल्ली में 193 सुरक्षा गार्डों को आउटसोर्स आधार पर मिलेगी नौकरी:- ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर

0

*हि.प्र. पूर्व सैनिक निगम के हमीरपुर स्थित मुख्यालय पर 15 फरवरी को होगी भर्ती

हमीरपुर / 11 फरवरी / एन एस बी न्यूज़

हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम (हिमपैस्को) के अध्यक्ष ण्वं प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर  खुशहाल ठाकुर ने सूचित किया है कि पंजीकृत पूर्व सैनिकों के लिए  आउटसोर्स आधार पर विभिन्न विभागों, प्रोजैक्टों , संस्थाओं, लोक उपक्रमों में सुुरक्षा एवं अन्य सेवाओं की भर्ती  15 फरवरी, 2020 को हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम के हमीरपुर  स्थित मुख्यालय में की जानी निश्चित की गई है।

उन्होंने बताया कि ईएसआई अस्पताल दिल्ली में 193 सुरक्षा गार्डों की आउटसोर्स आधार पर भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार  हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग में 30 डाटा एंट्री ऑपरेटर, माता चिंतपूर्णी सदन में  विभिन्न श्रेणियों के 20 पद, एसजेवीएन झाखड़ी/वायल/ दिल्ली में विभ्न्नि श्रेणियों के 9 पद, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में सुरक्षा गार्डों के 2 पद, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद गिरिनगर/नाहन/गानवी/जसूर/ऊना/ भावानगर में 5 आर्मड/ सुरक्षा गार्ड, एनएचपीसी कुल्लू / बनीखेत/करीया/धरवाला में 8 आर्मड/ सुरक्षा गार्ड , डा0 राजेन्द्र प्रसाद मेैडीकल कॉलेज/ अस्पताल टांडा में 6 सुरक्षा गार्ड, राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां में एक महिला तथा एक पुरूष सुरक्षा कर्मी, वार म्यूजियम धर्मशाला में 2 आर्मड गार्ड तथा बीबीएमबी सुंदरनगर में 2 डाटा एंट्री ऑपरेटरों की  आउटसोर्स आधार पर भर्ती की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसके लिए इच्छुक पूर्व सैनिक हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम के हमीरपुर  स्थित मुख्यालय में 15 फरवरी, 2020 को प्रात: 11 बजे अपनी मूल डिस्चार्ज बुक एवं उसकी प्रतिलिपि, बचत बैंक खाता संख्या, आधार कार्ड, पैन कार्ड की प्रतिलिपि, गन लाईसैंस एवं उसकी प्रतिलिपि और चार पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ सहित भर्ती में भाग ले सकते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *