June 16, 2024

ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए जिप सीईओ ने की अधिकारियों के साथ बैठक

0

फतेहाबाद / 03 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत


डीआरडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलभूषण बंसल ने रविवार को लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मॉनिटर्स नियुक्त किए है जो जिला फतेहाबाद में 8 अक्टूबर तक विभिन्न योजनाओं की मॉनिटरिंग करेंगे। इस कार्य में संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी घनिष्ठ तालमेल बनाकर एक टीम वर्क की भावना से कार्य करें। मॉनिटरिंग के कार्यों के लिए जिला स्तर पर एक संपर्क अधिकारी भी नियुक्त किया गया है।

यह अधिकारी संबंधित विभागों से लगातार संपर्क बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा, ताकि योजनाओं की मॉनिटरिंग में सहयोग हो सके। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी लापरवाही व कौताही ना करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्कीमों जैसे मनरेगा, डीएवाई-एनआरएलएम, डीडीयू-जेकेवाई, पीएमएवाई-जी, एनएसएपी, पीएमजीएसवाई, डीआईएलआरएमपी, पीएमकेएसवाई, एसएजीवाई तथा पंचायतों की बेसिक वेरिफिकेशन आदि की मॉनिटरिंग की जाएगी।

सीईओ कुलभूषण बसंल ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय व ग्रामीण विकास भारत सरकार के आदेशों की पालना में वर्ष 2021-22 के तहत ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग सहित अन्य विभागों की विभिन्न स्कीमों की मॉनिटरिंग भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नियुक्त मॉनिटर्स द्वारा की जा रही है। इस कार्य में संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण सहयोग करें।

उन्होंने जिला परिषद कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग, जिला सूचना एवं विज्ञान, समाज कल्याण विभाग, मृदा संरक्षण विभाग, हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला में कार्यरत सभी एबीपीओ तथा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि योजनाओं के प्रभारियों
बैठक में एनएलएम एचबी सिंह, डॉ. एसबी सिंह, बीडीपीओ नरेंद्र सिंह, संदीप भारद्वाज, डीएसडब्ल्यूओ इंद्रा यादव, डीआईओ सिकंदर, डीपीएम सतबीर सिंह, पीओ रणधीर सिंह, पंचायती राज एसडीओ दिलबाग सिंह, भूपेंद्र कुमार,

गजेंद्र कुमार, रणधीर सिंह, एबीपीओ सौरभ खुराना, संदीप कुमार, राकेश कुमार, अरूण जिंदल, एसईपीओ महाबीर सिंह, तेलूराम, जेई बलवान सिंह, संजीव भाटिया, अशोक कुमार, राजीव कुमार, गिरधारी, रामेश्वर दास, अजय कुमार, अंकुश शर्मा, कुशाल कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *