May 1, 2025

जननायक जनतजा पार्टी द्वारा एक बूथ एक यूथ के तहत गांव नागपुर में युवा कार्यक्रम आयोजित

0

नागपुर / 7 जुलाई / न्यू सुपर भारत

जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान, जजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा व युवा जिलाध्यक्ष अजय संधू की अध्यक्षता में एक बूथ एक यूथ के तहत रतिया हलका के गांव नागपुर में युवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।
जजपा युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान ने कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा जजपा पार्टी में जोडऩे का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं।

उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला स्वयं एक युवा है और जिस सरकार का नेतृत्व व सहयोग ऐसे युवा कर रहे ऐसे में प्रदेश के युवाओं का भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं के लिए अनेक योजनाओं को क्रियांवित किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग के कल्याण के लिए सरकार ने काम किए है। सरकार द्वारा करवाए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच जाए।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का जनता को लाभ पहुंचाने के लिए काम करें। जिन लाभार्थियों के लिए योजनाएं बनाई गई है, वे उन लाभार्थियों तक उस योजना का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। पार्टी में आम कार्यकर्ताओं को जोड़े।


जिलाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा ने कहा कि पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता की अनदेखी सहन नहीं होगी। पार्टी में वरिष्ठ से वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ-साथ युवाओं को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे गठबंधन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाए ताकि आम नागरिक इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को सुधार सके।

उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचने और एक बूथ एक यूथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी युवा साथियों का धन्यवाद किया। युवा जिलाध्यक्ष अजय संधू व रतिया के युवा हलका प्रधान मनजीत कमाना, कैप्टन जगजीत सिंह, गुरप्रीत, पवन जिंदल, सुरेंद्र गर्ग, रविंद्र, अनिल नहला, इनसो प्रधान जतिन खिलेरी, रविंद्र सरपंच, गुरतेज नागपुर ने बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *